बस्ती, लाइव भारत समाचार:-बेतहासा बढ़ती महँगाई एव खाद्य पदार्थों पर जीयसटी लगाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के शीष नेतृत्व पर पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद व जिला महासचिव डी सी दूबे की अगुवाई में पार्टी के लोग शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुए और धरने पर बैठ गए।केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की,और महँगाई के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
प्रदर्शन में बौध्द प्रान्त के अध्यक्ष इंजी0इमरान लतीफ एवं महासचिव संजय चौधरी भी शामिल हुए।तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी को सौंपा गया।नेताद्वय ने कहा जनता पहले ही महँगाई से त्रस्त थीं,उस पर भी खाद्य पदार्थों पर जीयसटी लगाकर सरकार ने जनविरोधी होने का सबूत दे दिया।एक ओर सरकार अपने पूजीपति मित्रों का अरबों रुपये कर्ज माफ कर चुकी है,दूसरी ओर जनता को बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं है।
रसोई गैस की कीमत बेतहासा बढ़ गई।दाल, सरसों तेल,डीजल/पेट्रोल की महंगाई पहले ही जनता की कमर तोड़ चुकी है।आप नेता इमरान लतीफ ने कहा सरकार ने पूजीपति मित्रों से लिया जाने वाला टैक्स 30 से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया,और महँगाई कम करने में कोई रुचि नही दिखाई।पूंजीपतियों की टैक्स कम करने से देश पर एक लाख पैतालीस हजार करोड़ रुपया अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।ईजी0इमरान लतीफ ने कहा आम आदमी पार्टी जन विरोधी नीतियों और फैसलों पर चुप नहीं बैठेगी।इसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा।आप नेता ने कहा ये पैसा देश की जनता की गाढ़ी कमाई है इसे देश के लुटेरों ने डकार लिया,बैंक खाली हो गए सरकार का खजाना समाप्त हो गया,अब इसकी भरपाई गरीबों पर टैक्स लगाकर की जा रही है।
विरोध प्रदर्शन में शामिल जिला महासचिव के साथ सचिव चन्द्रभान कन्नौजिया,आनंद राजपाल, अशोक श्रीवास्तव, डी एन शास्त्री,चंदन तिवारी,जनक राज, उमेश कुमार,अकील अहमद,सुग्रीव यादव, फिरदौस अहमद,नरेंद्र कुमार,डॉ0राम कुमार वर्मा,अजय कुमार,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार