बस्ती 22 सितम्बर लाइव भारत समाचार :- आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल भारत को नम्बर वन बनाना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी अडानी को। इसके नतीजे भी साफ तौर पर दिखने लगे हैं। साल 2021 में अडानी की हैसियत 2.5 लाख करोड़ थी जो 2022 में बढ़कर 11 लाख करोड़ हो गयी है। यह बातें ‘आप’ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कही। वे सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे।
संजय सिंह यहां अटल बिहारी बाजपेई आडिटोरियम में बौद्ध प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने आये थे। उन्होने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कारपोरेट की हितैषी और जनता की दुश्मन मोदी सरकार ने कारपोरेट का 10 लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया और जनता पर भारी भरकम टैक्स का बोझ लादकर अपना खजाना भर रही है। 1100 रूपये से ज्यादा रसोई गैस, दाल, पेट्रोल, डिबा बंद खाद्य पदार्थों, स्कूली बच्चों की स्टेशनरी के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर सरकार इस घाटे को पूरा करने में लगी है। जनता की गाढ़ी कमाई से टैक्स वसूल कर मोदी जी अपने कारपोरेट मित्रों को सीधा फायदा पहुंचा रहे हैं।
कारपोरेट टैक्स 30 से घटाकर 22 फीसदी कर दिया। आप नेता ने कहा जो दिल्ली में किया है उसे पंजाब में भर कर रहे हैं। देश की जनता को समझ आ गया है कि केजरीवाल ही मोदी का मजबूत विकल्प है। गुजरात के चुनाव नतीजों के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जायेगी और 2024 का लोकसभा चुनाव केवल मोदी और केजरीवाल के चेहरे पर लड़ा जायेगा। आप नेता ने कहा कुछ दिन पहले पार्टी ने सेल्फी विद सरकारी स्कूल का अभियान चलाया, जिसमे जमीनी हकीकत सामने आई तो सरकार के हाथ पांव फूलने लगे। बच्चे टाट पट्टी पर बैठ रहे हैं, मिड डे मील में नमक रोटी, सूखा भात दिया जा रहा है।
उन्होने कहा भाजपा सरकार का जलजीवन मिशन, राम मंदिर के लिये जमीन खरीद, कोरोना सहित तमाम घोटाला सामने आ चुका है। कर्मचारियों के तबादले को उद्योग की तरह संचालित किया जा रहा है। यूपी में डिप्टी सीएम को विश्वास मे लिये बगैर स्वास्थ्स महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले किये गये, जो सीएम और डिप्टी सीएम के बीच तालमेल की कमी का ज्वलंत उदाहरण है। मृतकों तक के तबादले किये गये। संजय सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री (डिप्टी सीएम) ने हाल ही मे 272 अस्पतालों का भ्रमण करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। लेकिन सुधार कितने अस्पतालों में हुआ ?
कानून व्यवस्था पर यूपी की योगी सरकार को घेरते हुये आप नेता ने कहा यूपी में कानून व्यवस्था शर्मसार करने वाली है। लोग मार कर पेड़ों पर लटकाये जा रहे हैं। किसान, नौजवान आये दिन आर्थिक तंगी और बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था, तमाम झूठे वादों की फेहिरस्त में एक और जुमला जुड़ गया, किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होने भाजपा को भारतीय झूठ पार्टी कहकर सम्बोधित किया। संजय सिंह ने अग्निवीर योजना पर तीखा हमला किया, कहा यह भारत की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा और बेरोजगार नौजवानों के लिये भद्दा मजाक है।
आम आदमी पार्टी राजनीति के साथ रचनात्मक कार्य भी कर रही है। तिरंगा शाखाओं के जरिये लोगों को इमानदार राजनीति से जोड़ा जा रहा है। नदी, गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाकर पार्टी की सोच और विचारधारा को जन जन तक ले जा रही है। संजय सिंह ने कहा भाजपा ने बुनियादी सवालों से मुंह मोड़कर जाति धर्म की राजनीति के जरिये जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल कर लिया, लेकिन केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये भारत के विकास का नया खाका खींच रहे हैं।
निकाय चुनाव पर चर्चा करते हुये संजय सिंह ने कहा 23 सितम्बर को पार्टी लखनऊ मुख्यालय से आवेदन जारी कर रही है, जिन्हे साफ सुथरी इमानदार राजनीति को देश में स्थापित करने में रूचि है वे सभासद व चेयरमैन का चुनाव लडने के लिये आवेदन करेंगे। इसके लिये बूथ व वार्ड स्तर पर कमेटियां गठित की जायेंगी। जनता ने पार्टी के उम्मीदवारों को सेवा का मौका दिया तो नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स पूरी तरह माफ होगा, दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जायेंगे। उन्होने कहा नगरपालिकाओं में फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति कर अपनी जेब भरी जा रही है।
निर्माण कार्यों में व्यापक स्तर का भ्रष्टाचार है। शीघ्र ही पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों व भ्रष्टाचार को चिन्हित कर धरना प्रदर्शन के जरिये जनहित के मुद्दों को उठायेंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बेनकाब करेंगे। अंत में आप नेता ने युवाओं का आवाह्न किया कि वे साफ सुथरी इमानदार राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और जाति धर्म की दुकान बंद कर शिक्षा और स्वास्थ्य का नारा बुलंद करें। यहां पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने बड़ेवन चौराहे पर संजय सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में बौद्ध प्रान्त के अध्यक्ष इमरान लतीफ, डा. संजय सिंह, जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह,वंशराज दूबे, पुस्करादित्य सिंह, अनूप पाण्डेय ,डी.सी. दूबे,सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार