बस्ती 23 सितम्बर 2022 सू.वि. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों हर्रैया तहसील के दुबौलिया ब्लाक में सुविखाबाबू, विशुनदासपुरा, चांदपुर कटरिया, टेढवा आदि गांव का हवाई सर्वेक्षण किया। बंधे पर उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचंद, तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी, बीडीओ एसपी सिंह, थानाध्यक्ष दुबौलिया विनोद कुमार, बाढ़ खंड के अवर अभियंता जितेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी हर्रैया ने बताया कि तहसील के दुबौलिया ब्लाक के सुविखाबाबू गांव में 86, विशुनदासपुरा में 36, तथा टेढवा में 50 परिवारों को राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल 12 बाढ चौकी, 30 शरणालय, 04 राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर राजस्व, ग्राम विकास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आपूर्ति आदि विभागों के कर्मचारी तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नदी का जलस्तर घट रहा है। इस वर्ष बरसात में अधिकतम 84.62 मीटर नदी का जलस्तर रहा है, जबकि नदी का डेंजर लेवल 83.64 मीटर है। वर्तमान में 81.93 मीटर जल स्तर है जो चेतावनी बिंदु 82.64 मीटर से कम हैं।
———