लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2022/09/id_5812.mp4"][/video] बस्ती 26 सितम्बर लाइव भारत समाचार*:- लाल झंडा हंसिया हथौड़े से सजे शास्त्री चौक पर हुई जन सभा को सीटू की राष्ट्रीय सचिव व माकपा की केंद्रीय कमेटी की सदस्य ए. आर. सिंधु ने संबोधित करते हुए कहा मध्यान्ह रसोइया संवर्ग अन्य योजना श्रमिको के साथ संगठित हो रहा है अपने न्यूनतम वेतन के लिए ,बीमा के लिए फिलहाल तात्कालिक तौर पर मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए ,समय से भुगतान के लिए ,पाल्य की अव्यवहारिक व्यवस्था समाप्ति के लिए, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए। बस्ती में हुए राज्य सम्मेलन और नव निर्वाचित राज्य कमेटी जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगी पूरे प्रदेश में विधायकों व सांसदों का घेराव कर रसोइया अपनी समस्यायों से अवगत करा कर कार्यवाही करने की मांग करेगी। । यूनियन की निवर्तमान राज्य अध्यक्ष डॉ वीना गुप्ता ने अपने संबोधन में योजना की कमियों पर विस्तार जे बात रखते हुए कहा कि मिड डे मील योजना के निजीकरण करने के लिए पूंजीपति सरकार पर दवाब बना रहे है प्रदेश सरकार ने चंद जगहों पर शुरू भी कर दिया है जबकि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए ताज़ा पका भोजन देने की सिफारिश विशेषज्ञो ने किया था। प्रदेश व देश की सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई बहुत बड़ी है जबकि मानदेय में बढ़ोत्तरी न के बराबर है। रसोइयो को अपना हक लेने के लिए संगठन को मजबूत करते हुए सरकारों से मांगना होगा। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कामरेड के. के. तिवारी ने तत्काल बढ़े हुए रेत से भुगतान करने की मांग किया। जन सभा को इटावा के साथी अमर सिंह शाक्य,चंदौली के राम प्यारे ,सिद्दार्थ नगर के विजय नाथ तिवारी,संतकबीर नगर ,बस्ती से ध्रुव चंद ने संबोधित किया। कीज़न नेता श्याम लाल ने किसान मजदूर एकता पर बल दिया । जन सभा की अध्यक्षता विजयनाथ तिवारी व ध्रुव चंद ने संयुक्त रूप से किया। जन सभा को सुनने आयी भारी भीड़ लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।इसके पहले सीटू से सम्बद्ध मिड-डे-मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मत से संम्पन हुवा।के. के.तिवारी राज्याध्यक्ष, उर्मिला राज्य सचिव निर्वाचित हुए।सम्मेलन में सीटू की अखिल भारतीय सचिव ए .आर.सिंधु पर्यवेक्षक व प्रांतीय अध्यक्ष बीना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती सीटू की राष्ट्रीय सचिव व माकपा की केंद्रीय कमेटी की सदस्य ए, आर, सिंधू रसोईयों को संबोधित करतीं

बस्ती 26 सितम्बर लाइव भारत समाचार*:- लाल झंडा हंसिया हथौड़े से सजे शास्त्री चौक पर हुई जन सभा को सीटू की राष्ट्रीय सचिव व माकपा की केंद्रीय कमेटी की सदस्य ए. आर. सिंधु ने संबोधित करते हुए कहा मध्यान्ह रसोइया संवर्ग अन्य योजना श्रमिको के साथ संगठित हो रहा है अपने न्यूनतम वेतन के लिए ,बीमा के लिए फिलहाल तात्कालिक तौर पर मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए ,समय से भुगतान के लिए ,पाल्य की अव्यवहारिक व्यवस्था समाप्ति के लिए, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए। बस्ती में हुए राज्य सम्मेलन और नव निर्वाचित राज्य कमेटी जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगी पूरे प्रदेश में विधायकों व सांसदों का घेराव कर रसोइया अपनी समस्यायों से अवगत करा कर कार्यवाही करने की मांग करेगी। । यूनियन की निवर्तमान राज्य अध्यक्ष डॉ वीना गुप्ता ने अपने संबोधन में योजना की कमियों पर विस्तार जे बात रखते हुए कहा कि मिड डे मील योजना के निजीकरण करने के लिए पूंजीपति सरकार पर दवाब बना रहे है प्रदेश सरकार ने चंद जगहों पर शुरू भी कर दिया है जबकि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए ताज़ा पका भोजन देने की सिफारिश विशेषज्ञो ने किया था। प्रदेश व देश की सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई बहुत बड़ी है जबकि मानदेय में बढ़ोत्तरी न के बराबर है। रसोइयो को अपना हक लेने के लिए संगठन को मजबूत करते हुए सरकारों से मांगना होगा। नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कामरेड के. के. तिवारी ने तत्काल बढ़े हुए रेत से भुगतान करने की मांग किया।
जन सभा को इटावा के साथी अमर सिंह शाक्य,चंदौली के राम प्यारे ,सिद्दार्थ नगर के विजय नाथ तिवारी,संतकबीर नगर ,बस्ती से ध्रुव चंद ने संबोधित किया। कीज़न नेता श्याम लाल ने किसान मजदूर एकता पर बल दिया । जन सभा की अध्यक्षता विजयनाथ तिवारी व ध्रुव चंद ने संयुक्त रूप से किया। जन सभा को सुनने आयी भारी भीड़ लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।इसके पहले सीटू से सम्बद्ध मिड-डे-मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मत से संम्पन हुवा।के. के.तिवारी राज्याध्यक्ष, उर्मिला राज्य सचिव निर्वाचित हुए।सम्मेलन में सीटू की अखिल भारतीय सचिव ए .आर.सिंधु पर्यवेक्षक व प्रांतीय अध्यक्ष बीना गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *