लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती 25 सितम्बर लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 90 छात्र एवं 56 छात्राओं के शौचालय बनवाने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निपुण भारत की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि स्कूलों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के मोबाइल में प्रेरणा ऐप डाउनलोड कराये ताकि वे निरीक्षण की रिपोर्ट एवं फोटो ऐप पर अपलोड कर सकें। उन्होने बाउंड्रीवाल निर्माण की समीक्षा किया, कुल 509 में से 171 बाउंड्रीवाल का कार्य पूरा हो गया है, 320 पर कार्य चल रहा है, 18 बाउंड्रीवाल का कार्य भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है। जिलाधिकारी ने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित एसडीएम से सम्पर्क कर के विवाद समाप्त कराये। उन्होेने कहा कि 02 अक्टूॅबर को सभी पूर्ण बाउंड्रीवाल का जनप्रतिनिधि से उद्घाटन कराये। उन्होने 170 विद्यालयों के भवन/परिसर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाईन को हटाने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को कम से कम धनराशि का स्टीमेट अगले एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया है। 10 ब्लाको के कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. को कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। बहादुरपुर, सल्टौआ तथा बस्ती सदर में भूमि चिन्हॉकन के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है। कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी 19 पैरामीटर पर 2047 विद्यालयों में कार्य कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। औसत रूप से 19 पैरामीटर पर 81.38 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। 19 पैरामीटर पर नगर पंचायतो में कार्य की स्थिति खराब है। इसके लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। नगरीय क्षेत्र में कुल 97 विद्यालय है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 4186 लक्ष्य के सापेक्ष 3766 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हॉकन करते हुए नामांकन कराया गया है तथा समर्थ ऐप पर इनका विवरण अपलोड किया गया है। आउट आफ स्कूल 6070 के सापेक्ष 4545 छात्र-छात्राओं को चिन्हित करते हुए उनका विवरण शारदा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है। इसी प्रकार 1671638 के सापेक्ष 913150 पाठ्य पुस्तके प्राप्त हुयी है तथा सभी वितरित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत 5381 रसोईयों को मार्च 2022 तक मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। अप्रैल 22 से अब तक की धनराशि शासन से प्राप्त हो गयी है, जिसका भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जायेंगा। बैठक का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत प्रजापति ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, डीआईओएस डी.एस. यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार, विभिन्न स्कूलों को गोद लिए नोडल अधिकारी एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शौचालय एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण की जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक

बस्ती 25 सितम्बर लाइव भारत समाचार:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 90 छात्र एवं 56 छात्राओं के शौचालय बनवाने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निपुण भारत की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि स्कूलों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के मोबाइल में प्रेरणा ऐप डाउनलोड कराये ताकि वे निरीक्षण की रिपोर्ट एवं फोटो ऐप पर अपलोड कर सकें।
उन्होने बाउंड्रीवाल निर्माण की समीक्षा किया, कुल 509 में से 171 बाउंड्रीवाल का कार्य पूरा हो गया है, 320 पर कार्य चल रहा है, 18 बाउंड्रीवाल का कार्य भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है। जिलाधिकारी ने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित एसडीएम से सम्पर्क कर के विवाद समाप्त कराये। उन्होेने कहा कि 02 अक्टूॅबर को सभी पूर्ण बाउंड्रीवाल का जनप्रतिनिधि से उद्घाटन कराये।
उन्होने 170 विद्यालयों के भवन/परिसर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाईन को हटाने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को कम से कम धनराशि का स्टीमेट अगले एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया है। 10 ब्लाको के कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं छात्रावास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. को कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। बहादुरपुर, सल्टौआ तथा बस्ती सदर में भूमि चिन्हॉकन के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है।
कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी 19 पैरामीटर पर 2047 विद्यालयों में कार्य कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। औसत रूप से 19 पैरामीटर पर 81.38 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। 19 पैरामीटर पर नगर पंचायतो में कार्य की स्थिति खराब है। इसके लिए सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। नगरीय क्षेत्र में कुल 97 विद्यालय है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 4186 लक्ष्य के सापेक्ष 3766 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हॉकन करते हुए नामांकन कराया गया है तथा समर्थ ऐप पर इनका विवरण अपलोड किया गया है। आउट आफ स्कूल 6070 के सापेक्ष 4545 छात्र-छात्राओं को चिन्हित करते हुए उनका विवरण शारदा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है। इसी प्रकार 1671638 के सापेक्ष 913150 पाठ्य पुस्तके प्राप्त हुयी है तथा सभी वितरित कर दी गयी है।
उन्होने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत 5381 रसोईयों को मार्च 2022 तक मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। अप्रैल 22 से अब तक की धनराशि शासन से प्राप्त हो गयी है, जिसका भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जायेंगा।
बैठक का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत प्रजापति ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, डीआईओएस डी.एस. यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुशील कुमार, विभिन्न स्कूलों को गोद लिए नोडल अधिकारी एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *