सिद्धार्थनगर लाइव भारत समाचार :-बंधे पर ड्रेनेजखंड के जिम्मेदारों द्वारा पेड़ कटवाकर बेंचने का आरोप,वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। शोहरतगढ़ तहसील के बैदौली गांव के युवक ने स्वयं वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल। कटान स्थल पर लगाये जाना का बहाना बनाकर काटे जा रहे थे पेड़।
लखनापार बैदौला व नकाही नइडहर के बांध कटने के दूसरे दिन का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
ड्रेनेजखंड के चर्चित अवर अभियंता के शह पर पेड काटने की कही जा रही बात।
ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पेड कटने हुये बंद।
रिपोर्ट सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार