सिद्धार्थ लाइव भारत समाचार : – आप को याद दिला दें कि सिद्धार्थ नगर जिले से बहने वाली नदियां अपने उफान पर हैं। जिले के आखिरी छोर पर बहने वाली कुवानो नदी ने भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिस की वजह से चंद्रदीप घाट डुमरियागंज रोड पर चंद्रदीप घाट के निकट पानी भर गया है। इस रास्ते पर सफर करने वालों को कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैदल कमर भर पानी में डूब कर इस पार से उस पर उतरते है। या फिर बुग्गी ( घोड़ा गाड़ी) से पार उतरने को मजबूर हैं बुग्गी वाले( घोड़ा गाड़ी)इस अवसर का लाभ उठाकर इस पार से उस पार जाने वालों से मूंह मांगा किराया वसूलते है। मात्र 150 मीटर पानी को पार करवाने के लिए एक आदमी का 20 रुपए व मोटर साइकिल का 50 रुपए वसूलते हैं। समान का भाव अलग से लगाते है।जो की लोग मजबूरी में देते भी हैं स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस रोड पर हर साल इसी तरह पानी भर जाता है l यह रोड नेपाल से अयोध्या को जोड़ता है आश्चर्य है कि यह रोड इतना महत्वपूर्ण होते हुए भी इस पर बाढ़ से बचने का कोई समाधान नहीं होता अगर इस की ऊंचाई बढ़ा दी जाए तो हजारों लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जा सकता है घाट के निकट डिग्री कॉलेज और एक कन्या इंटर कालेज भी है लोग यह सोच कर परेशान हैं कि जहां पर कुछ दिनो में एग्जाम होने वाले है अगर यही हाल रहा तो बच्चों का भविष्य खराब हो जायेगा ।
रिपोर्ट सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार