सिद्धार्थनगर लाइव भारत समाचार :- विकास खंड जोगिया के ग्राम पंचायत करोंदा मसिना के करोंदा , जिल्लेडीह तथा मदुरा में बाढ़ की त्राशदी झेलते हुए लगभग चार दिन बीत चुका है अब पानी का जल स्तर घट रहा है लेकिन घटता जलस्तर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो को बीमार न करे उसी आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। आज ग्राम प्रधान प्रभु दयाल यादव की अगुवाई में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करोंदा मसिना की स्वास्थ्य टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ के दौरान फैलने वाले बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा सर्दी जुखाम बुखार जैसी सामान्य बीमारियों का दवा वितरण किया तथा जल सुद्दीकरण गोली क्लोरीन की दवाएं बांटी। संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा । सी एच वो शारदा रावत , सी एच वो मांडवी मिश्रा के साथ आशा रीता फर्स्ट, आशा रीता सेकण्ड, आशा सुशीला जी ने करोंदा मसिना बाढ़ प्रभावित सभी टोलो पर एक एक घर जाकर बीमारियों के प्रति जागरूक किया ।
रिपोर्ट सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार