बस्ती, 01दिसंबर लाइव भारत समाचार:- बिजली कार्यालय पर सैकड़ो हजारों बिजली कर्मचारियों/इंजीनियरों और अभियंताओं ने काम बंद कर दिन भर विरोध प्रदर्शन किया और ऊर्जा निगमो के शीर्ष प्रवंधन के रवैये की तीब्र भ्रत्सना की।आम जनता को तकलीफ न हो इस दृष्टि से कार्य वहिष्कार के चालू चरण में शिप्ट में कार्यरत विजलीकर्मियों को कार्यबहिष्कार आंदोलन से फिलहाल अलग रखा गया है।
धरने पर बैठे वक्ताओं ने बताया कि ऊर्जा निगमो के शीर्ष प्रवंधन पर हठवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चैयरमैन विजली कर्मियों की समस्याओं के बारे में सही तथ्य न बताकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं,जिससे ऊर्जा निगमो में कार्य का वातावरण पूरी तरह समाप्त हो गया है,और टकराव बढ़ रहा है।उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री मा0अरविंद कुमार शर्मा से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिससे ऊर्जा निगमों में कार्य का वातावरण बने और बिजली कर्मियों की न्यायोचित समस्याओं का समाधान हो सके।
बिजली कर्मियों ने धरने के माध्यम से अपनी मांग की कि ऊर्जा निगमों में चैयरमैन व प्रवंध निदेशक के पदों पर समुचित चयन के बाद ही नियुक्ति की जाय, पुरानी पेंशन ब्यवस्था लागू हो, संविदा कर्मियों को नियमित, कर्मियों को रियायती बिजली की सुविधा, विजली कर्मियों/संविदा कर्मियों को बोनस का भुगतान,वेतन विसंगतियां, कैस लेस इलाज जैसे अनेको मांग को रक्खे।धरने की अध्यक्षता ई0मनोज कुमार गौड़, संचालन प्रिन्स कुमार, गजेंद्र श्रीवास्तव ने किया।धरने को अशर्फी लाल, अरुण कुमार उपाध्याय, महेंद्र मिश्र, अभय कुमार सिंह, वागीश गुप्ता, नेहा, आदि लोगों ने संबोधित किया।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार