बस्ती,26 जनवरी लाइव भारत समाचार :- थाना कप्तानगंज क्षेत्र के नकटी देइ बुजुर्ग में भा0स्टेट बैंक के ए टी एम को काटकर उसमें रक्खे रुपये करीब 20,37,000,चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मु0सं011/2023,धारा457,380,427IPC की घटना का सफलअनावरण करते हुए 26जनवरी को समय करीब 04:05 बजे अमौली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना छावनी के बुलेट प्रूफ जैकेट में एक गोली लगी है जिसके जवाबी कार्यवाई में अभियुक्त
मुन्फैद खान पुत्र अब्दुल गफूर हरियाणा राज्य,के दाहिने पैर में गोली लगी,मुकीम पुत्र अब्दुल गफूर,रुस्तम पुत्र इब्राहिम दोनों अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया।तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम जोत भेजा गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त तीनों को अभियुक्तों के विरुद्ध थाना छावनी पर विभिन्न धाराओं में तथा घायलावस्था में मुन्फैद खान के विरुद्ध 20/2023,धारा 3/25,5/27,आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डे मय पुलिस टीम व यस ओ जी टीम बस्ती रोहित उपाध्याय मय टीम की संयुकय कार्यवाही में थाना कप्तानगंज क्षेत्र में उक्त घटना का अनावरण किया।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ये पुलिस टीम व यस ओ जी टीम ने बड़ी मेहनत और ततपरता के साथ काम किया है, और पचहत्तर हजार इनाम देने की घोषणा की है।
पूछ ताछ में अभियुक्त मुन्फैद खां ने बताया कि साहब हम लोग योजनाबद्ध तरीके से विभिन प्रदेशो में ATM मशीन काटकर उसमें से पैसा निकाल कर चोरी करते हैं।हम लोगों का एक गैंग है।हमारी गैंग में हम तीनों के अलावां और लोग भी शामिल हैं।
रिपोर्ट: सतेंद्र श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार