शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर-सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय कार्यालय पर प्रबंधक वकार मोइज खान ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को शत प्रतिशत मतदान करने एवं लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई।
प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं,बल्कि देश के हर नागरिक का ये महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। इसका उपयोग सभी मतदाताओं को अवश्य करना चाहिए। वहीं
कोषाध्यक्ष अरमान अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता अपनी सरकार स्वयं चुनती है। ऐसे में हमें मतदान अवश्य करें। यदि मत राष्ट्र को मजबूती देगा। ऐसे में मतदाताओं को बिना डरे और बिना किसी प्रलोभन के वोट डालना चाहिए।
इस मौके पर वकार मोइज खान,अभय जायसवाल,अरमान अंसारी,गोपी रावत,सुग्रीम गुप्ता,आदर्श मिश्रा,संदीप गुप्ता,सैफ आलम राज चौरसिया,अरमान खान, आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट: सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार