बस्ती, 07 फरवरी लाइव भारत समाचार :– प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पतिराम के नेतृत्व में जीआईसी इंटर कॉलेज से विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी-अडानी पर महाघोटाले पर आरोप लगाया।पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर अडानी मामले में जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग कर रहे थे।आप कार्यकर्ता केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शास्त्री चौक पहुँचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में बस्ती मंडल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ एवं नागरिकों ने हिस्सा लिया।ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के मिलीभगत से किये गए बड़े वित्तीय घोटाले से स्तब्ध हैं।कहा कि अडानी कोई भारत नहीं हैं,लेकिन देश की दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री अडानी से अपनी दोस्ती निभाते रहे,और देशवासियों के साथ विस्वासघात किया।कहा कि देश की जनता ने अडानी की कम्पनी में यसबीआई,पंजाब नेशनल बैंक,और यलआईसी के माध्यम से निवेश किया था, लेकिन पैसा डूबने के कगार पर है परंतु प्रधानमंत्री खामोश हैं।मांग किया कि अडानी के पासपोर्ट जब्त कर जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाय,और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई हो।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मंडल से महेश राव के साथ सौम्य प्रताप श्रीवास्तव,देवेंद्र अम्बेडकर,राम यज्ञ निषाद,डॉ0राम सुभाष वर्मा,सत्यप्रकाश पटेल,किरन यादव, सुग्रीव यादव,मिथिलेस भारतीय,वीरेंद्र यादव, कुलदीप जैसवाल, डी यन तिवारी,अब्दुल कयूम, फिरदौस अहमद,बीना यादव,डॉ0मुन्नर प्रसाद,अखिलेश पांडेय,कृष्ण गोपाल चौधरी,खुर्सीद अहमद के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार