बस्ती 26 फरवरी लाइव भारत समाचार:– जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं ‘हाथ से ज हाथ जोड़ो’अभियान के प्रभारी अनिरुद्ध त्रिपाठी ने युवा नेता संतीश कुमार सिंह को कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का शह प्रभारी म मनोनीत किया है।संतीश सिंह को इस अभियान का सह प्रभारी नियुक्त होने पर मंडल प्रभारी जय करन वर्मा,पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम शंकर द्विवेदी,बाबू राम सिंह, नीलम विष्वकर्मा, आदि लोगों ने बधाई दी।इसी क्रम में कांग्रेस के युवा नेता संतीश सिंह ने ‘से हाथ जोड़ो’अभियान को लेकर युवाओं के साथ गांव गांव चौराहों पर जाकर लोगों को कांग्रेस के नीतिओ को बताते घोषणा पत्र लिखी बम्पलेट बांट रहे हैं।मीडिया से खास बात चीत में जमदा शाही में बेरोजगारी, मंहगाई, को लेकर वर्तमान सरकार को घेरते अपनी बात रक्खी।कार्यक्रम में अजीत कुमार, मो0इमरान, सुनील कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, राज गौतम, दिलशाद, इब्राहिम, मेराज खान, अमित कुमार, नवी हसन, महफ़ूज आलम, मो0वसीम, सूरज, आदि युवा मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार