बस्ती ,26 फरवरी लाइव भारत समाचार :- पुलिस लाइन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नवनियुक्त उप निरीक्षकों, प्लाटून कमांडर पी.ए.सी. तथा अग्निशमन अधिकारियों को दिखाया गया।
मा0प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलिस विभाग के नवनियुक्त उप निरीक्षक अपने मे विद्यार्थी जीवन को जीवित रखें, हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें, अपनी क्षमता बढ़ाते रहें, तथा संवेदन शील रहें।प्रदेश के 9055 नवनियुक्त उप निरीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त उपनिरीक्षक प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती के राज कन्नौजिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर पूरे प्रदेश के 1200 नवनियुक्त उप निरीक्षक उपस्थित थे,जिन्हें मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे।
बस्ती पुलिस लाइन में इस कार्यक्रम के अवसर पर आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस परिवार में आप सभी का स्वागत है। जिस निष्पक्षता एवं पारदर्शी प्रक्रिया से आपकी भर्ती हुई है उसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन न्याय प्रिय ढंग से करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक ले तथा सेवाकाल में पीड़ित को न्याय प्राप्त करने में मदद करें।
इस अवसर पर उन्होंने बस्ती के अंकिता शुक्ला तथा पूनम विश्वकर्मा, संतकबीरनगर के सुमित कुमार, तथा सिद्धार्थनगर के आलोक श्रीवास्तव एवं मोहम्मद रहीम को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बस्ती परिक्षेत्र से कुल 156 लोगों का चयन हुआ है जिसमें से 20 महिलाएं हैं। इसमें से 84 बस्ती, 56 संत कबीर नगर तथा 16 सिद्धार्थ नगर से चयनित हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, शेषमणि उपाध्याय, प्रीति खरवार, आर आई संदीप यादव, एल यू इंस्पेक्टर आलोक सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार