लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="1024" height="576" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-28-at-00.51.23-1_merged.mp4"][/video] बस्ती ,28 फरवरी लाइव भारत समाचार :-बस्ती जिले के परशुरामपुर में सीएससी संचालक से लूट में नाकाम रहने पर गोली मारने वाले आरोपी शिवम सिंह उर्फ प्रियांशु निवासी पडरी बाबू को मुठभेड़ में पुलिस ने मंगलवार भोर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पचमोहनी चौराहे पर घेराबंदी कर बदमाश को किया गया गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर किया जिसमें सिपाही विजय कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी जबकि बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएससी विक्रमजोत ले गई जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हम आपको बता दें कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हरि गांव बाजार में सोमवार को लूट में असफल बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विरेंद्र कुमार राजभर पर गोली चला दिया था इसके बाद बुर्खा पहने हुए नकाबपोश बदमाश असलहा लहराते हुए मसकनवा गोंडा की तरफ भाग गए थे। वहीं पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना में दूसरे बदमाश को भी जल्द दबोच लिया जाएगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा रिपोर्ट:  सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

लुटेरों के ऊपर बोली पुलिस की गोली, मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार

बस्ती ,28 फरवरी लाइव भारत समाचार :-बस्ती जिले के परशुरामपुर में सीएससी संचालक से लूट में नाकाम रहने पर गोली मारने वाले आरोपी शिवम सिंह उर्फ प्रियांशु निवासी पडरी बाबू को मुठभेड़ में पुलिस ने मंगलवार भोर में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पचमोहनी चौराहे पर घेराबंदी कर बदमाश को किया गया गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर किया जिसमें सिपाही विजय कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी जबकि बदमाश के पैर में गोली लगी।

घायल बदमाश को पुलिस ने सीएससी विक्रमजोत ले गई जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हम आपको बता दें कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हरि गांव बाजार में सोमवार को लूट में असफल बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विरेंद्र कुमार राजभर पर गोली चला दिया था इसके बाद बुर्खा पहने हुए नकाबपोश बदमाश असलहा लहराते हुए मसकनवा गोंडा की तरफ भाग गए थे।

वहीं पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना में दूसरे बदमाश को भी जल्द दबोच लिया जाएगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा

रिपोर्ट:  सन्दीप पाण्डेय लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *