लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp_Video_2023-05-06_at_10_40_23_AdobeExpress.mp4"][/video] बस्ती, 6 मई लाइव भारत समाचार :- बनकटी नगर निकाय चुनाव में हर पार्टी के लोग अपने जीत का दावा ठोक रहे हैं, वही बसपा भी किसी से कम नजर नहीं आ रही है,बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदेश के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा एवं भाजपा पर जम कर बरसे।भाजपा सरकार पर बोले महँगाई के मार से सभी समाज के लोग त्रस्त है,बीजेपी जो वादे करती है भूल जाती है,किसान की आय दो गुनी, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर विफल है।उन्होंने कहा सर्व समाज को लेकर चलने व अन्य इन सभी मुद्दों पर हल करने में बसपा ही सक्षम है।उन्होंने बसपा के लोगों से कहा भाजपा कहती है उज्वला दिया, राशन दिया,15 रु0की राशन 2 सौ से ऊपर कड़ू तेल,गैस पाइप लग गया सिलेंडर भी कूड़े में रह जायेगा, ऑन लाइन पैसा वसूल लेंगे, ऐसे ही गुमराह करने का काम कर रही भाजपा सरकार, उन्होंने कहा इनके झांसे में कभी मत आना।उन्होंने कहा निकाय चुनाव में बसपा का बोर्ड बना तो बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के साथ गरीबो, असहायो,और बेसहारा लोगों के लिए आवास बनाया जाएगा।श्री पाल ने कहा आज के समय मे हमारी पार्टी के साथमुस्लिम समुदाय, यस सी, उस टी, वैश्य, क्षत्रिय समाज, ब्राह्मण व अन्य समाज के लोग सभी महँगाई से परेशान हैं, कह रहे हैं विकास चाहिए तो बसपा को लाइये।उन्होंने कहा अभी04ता0को वोट पड़ा है हर जगह बसपा का लहर देखने को मिला, आज यहां देखने को मिला यहां भी बसपा का लहर दौड़ रही है।आप यहां जीतेंगे वहां बहन मायावती जी जीतेंगी।इस लिए वोट अंगूठे से नहीं मोहर से ही लगाना। बसपा प्रत्यासी बेदकला के प्रतिनिधि मनीराम गौतम,मंडल जोन प्रभारी कल्पनाथ बाबू जी ,मंडल प्रभारी के, के, गौतम,जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम,ने भी संबोधित किया।प्रेम सागर, गुलाब गौतम,रामचेत निराला,प्रदीप गौतम, मस्तराम,धर्मेंद्र, कन्हैया के साथ पार्टी कार्यकताओं और भारी संख्या में महिलाएं उपस्तिथि रहीं। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर विफल,विकास के लिए बसपा के लिए मांगा समर्थन

बस्ती, 6 मई लाइव भारत समाचार :- बनकटी नगर निकाय चुनाव में हर पार्टी के लोग अपने जीत का दावा ठोक रहे हैं, वही बसपा भी किसी से कम नजर नहीं आ रही है,बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदेश के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा एवं भाजपा पर जम कर बरसे।भाजपा सरकार पर बोले महँगाई के मार से सभी समाज के लोग त्रस्त है,बीजेपी जो वादे करती है भूल जाती है,किसान की आय दो गुनी, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर विफल है।उन्होंने कहा सर्व समाज को लेकर चलने व अन्य इन सभी मुद्दों पर हल करने में बसपा ही सक्षम है।उन्होंने बसपा के लोगों से कहा भाजपा कहती है उज्वला दिया, राशन दिया,15 रु0की राशन 2 सौ से ऊपर कड़ू तेल,गैस पाइप लग गया सिलेंडर भी कूड़े में रह जायेगा, ऑन लाइन पैसा वसूल लेंगे, ऐसे ही गुमराह करने का काम कर रही भाजपा सरकार, उन्होंने कहा इनके झांसे में कभी मत आना।उन्होंने कहा निकाय चुनाव में बसपा का बोर्ड बना तो बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के साथ गरीबो, असहायो,और बेसहारा लोगों के लिए आवास बनाया जाएगा।श्री पाल ने कहा आज के समय मे हमारी पार्टी के साथमुस्लिम समुदाय, यस सी, उस टी, वैश्य, क्षत्रिय समाज, ब्राह्मण व अन्य समाज के लोग सभी महँगाई से परेशान हैं, कह रहे हैं विकास चाहिए तो बसपा को लाइये।उन्होंने कहा अभी04ता0को वोट पड़ा है हर जगह बसपा का लहर देखने को मिला, आज यहां देखने को मिला यहां भी बसपा का लहर दौड़ रही है।आप यहां जीतेंगे वहां बहन मायावती जी जीतेंगी।इस लिए वोट अंगूठे से नहीं मोहर से ही लगाना।
बसपा प्रत्यासी बेदकला के प्रतिनिधि मनीराम गौतम,मंडल जोन प्रभारी कल्पनाथ बाबू जी ,मंडल प्रभारी के, के, गौतम,जिला अध्यक्ष जय हिंद गौतम,ने भी संबोधित किया।प्रेम सागर, गुलाब गौतम,रामचेत निराला,प्रदीप गौतम, मस्तराम,धर्मेंद्र, कन्हैया के साथ पार्टी कार्यकताओं और भारी संख्या में महिलाएं उपस्तिथि रहीं।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *