बस्ती, 05 मई लाइव भारत समाचार:- नगरपालिका सहित बस्ती जनपद की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की शानदार जीत होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा। कई सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार मुकाबले से बाहर हैं और अपनी जमानत बचाने की जद्दोजेहद कर रहे हैं। यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामप्रसाद चौधरी ने कही।
वे बनकटी कस्बे में चुनावी कार्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा जिला प्रशासन दोहरे मापदंड अपना रहा है, जनसभाओं की अनुमति देने में आनाकानी हो रही है, अनुमति इतनी देर में दी जा रही है कि जनपद मुख्यालय से चलकर सभा स्थल पर पहुचने में ही सारा समय बीत जाता है और समय सीमा समाप्त हो जाती हैं। वही सत्ताधारी दल को आनन फानन में अनुमति दी जा रही है और उन्हे पर्याप्त समय दिया जा रहा है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुये कहा सत्ता की बंदरघुड़कियों से डरना नही है। जहां नाजायज होते देखो वहीं जिद पर अड़ जाना।
सच्चाई की बुनियाद पर समाजवादी पार्टी अहंकार का जवाब देना जानती है। उन्होने सपा प्रत्याशी गुजराती देवी को चुनाव जिताने की अपील की। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की पहचान संघर्षो से है। प्रशासन सत्ता का एजेण्ट बनकर चुनाव करवा रहा है लेकिन किसी भी हालत में नाजायज बर्दाश्त नही किया जायेगा। बस्ती जनपद में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों से भाजपा उम्मीदवारों को लोहा लेना पड रहा है। इससे पहले वरिष्ठ सपा नेता जीतेन्द्र पाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायक का स्वागत किया।
उन्होने कहा निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद लगातार सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है। बनकटी नगर पंचायत में सपा उम्मीदवार रिकार्ड जीत दर्ज करायेंगी। उन्होने कहा पूरे इलाके का भ्रमण कर चुका हूं, सपा के पक्ष में लहर चल रही है। सभा के दौरान जमीरूल्लाह, चन्द्रिका यादव, राजेश शुक्ला, सुरेश यादव, लालहुसेन, अतहरहुसेन, सलाहुद्दीन, बृजेन्द्र जायसवाल, बिन्द्रेश चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, विश्वनाथ यादव, विजयविक्रम आर्य, गीता भारती, दुर्गेश अग्रहरि, गुलाब चौधरी, संदीप चौधरी, बृजेश यादव, भोला मास्टर, रामफल यादव, लालबहादुर चौधरी, शेरू चौधरी, रामबहादुर चौधरी, निसार अहमद सहित इलाके के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार