बस्ती, 06 मई लाइव भारत समाचार :-पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालू चौधरी राजपाल ने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ रोडवेज से मालवीया रोड सड़क स्थित निर्माणाधीन पुलिया पर धरना देकर जिला प्रशासन, नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिकारी और शहर कोतवाल के मान मनौव्वल के बाद भी प्रदर्शनकारी नही माने।
प्रदर्शनकारी पुलिया का बजट, ठेकेदार का नाम और कितने वर्षों में बनकर पूरी होगी आदि जानकारियां सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। धरने से उठने के लिये दबाव बनाने पहुंचे अधिकारियों की शालू चौधरी राजपाल ने बोलती बंद कर दी। कहा 02 मई को इसी मालवीय रोड पर बैरिहवां में गढ्ढे में तब्दील सड़क हादसे में सभासद प्रत्याशी पूनम वर्मा की मौत हो गयी। हम किसी और पूनम वर्मा को मरने का इंतजार नही कर सकते। जब तक उपरोक्त जानकारियां सार्वजनिक नही होंगी धरना जारी रहेगा। हालांकि शाम करीब 6.00 बजे धरना स्थगित कर दिया।
आपको बता दें चुनावी घमासान के बीच पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की प्रत्याशी शालू चौधरी राजपाल ऐसे मुद्दे उठा रही हैं जिसको लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पास नही है। यही कारण है कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरूत्तर हो जा रहे हैं। पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने कहा रोडवेज स्थित निर्माणाधीने पुलिया पर कोई सेफ्टी गार्ड या साइन बोर्ड नही लगा है। जिम्मेदारों ने नागरिकों को बेमौत मरने के लिये छोड़ दिया। धरने पर बैठे लोगों ने सदर विधायक, नगरपालिका के ईओ और डीएम को खूब खरी खोटी सुनाई।
धरने को सपोर्ट कर रहे रमेश सिंह फौजी ने सरकार पर चुनाव में धारा 144 लगाने पर तीखी प्रतिक्रिया की,उन्होंने कहा कि ये पहली बार देखा जा रहा है कि एक तरफ धारा 144 लगाकर अपनी पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं दूसरी पार्टी को धारा 144 दिखा रहे हैं,ये एलानिया राजनीतिक डकैती की जा रही है।प्रदर्शन में नरेन्द्र शुक्ला, संदीप चतुर्वेदी, ज्योति सिंह, शम्मी नारंग, स्तुति, कविश अबरोल, सभासद प्रतिनिधि
पठानटोला बब्बू श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार