लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="368" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-05-31-at-132.mp4"][/video] बस्ती, 31 मई लाइव भारत समाचार-: याता यात के दृष्टिगत आज परिवहन विभाग कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में बड़े मंगलवार का भंडारा कर यातायात स्लोगन के नाध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भंडारे की शुरुआत कर लोगों को सुरक्षित चलने, सुरक्षित वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण न फैलाने, याता यात नियमो का पालन करने जैसे स्लोगन के साथ लोगों को संदेश दिया।आर टी ओ रविकांत शुक्ला ने कहा याता यात नियमो के अनुसार ही सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं, हमारे विभाग के लोग लगातार सड़को पर चेकिंग दौरान लोगों को सुरक्षित चलने व नियमो का पालन करने को जागरूक करते रहते हैं,,, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने भंडारे के माध्यम से कहा स्मार्ट बनिये, सुरक्षा चुनिए, मालवाहनो को80किमी0प्रति घंटा से अधिक न चलायें, राज्य मार्गो पर सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं, जैसे फार्मूले को स्लोगन के मध्यम से जागरूक किये।,, आर आई, संजय कुमार दास,सभाजीत पाल, विनीत श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव,उपायुक्त इंद्रास्ट्रीज हरेंद्र प्रताप यादव,सहायक आयुक्त जीयसटी श्रवण कुमार,विकास द्विवेदी,विनोद वर्मा,ए, के, सिंह,वाणिज्यकर, आई. प्रधानाचार्य व स्टाफ, राकेश तिवारी,प्रदीप तिवारी, हनुमान पाठक, अभिषेक मिश्र,अंकित उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, परिवहन कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट: सतेंद्र श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जिलाधिकारी ने यातायात का स्लोगन देकर लोगों को दिया संदेश

बस्ती, 31 मई लाइव भारत समाचार-: याता यात के दृष्टिगत आज परिवहन विभाग कैम्प कार्यालय आई टी आई परिसर में बड़े मंगलवार का भंडारा कर यातायात स्लोगन के नाध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भंडारे की शुरुआत कर लोगों को सुरक्षित चलने, सुरक्षित वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण न फैलाने, याता यात नियमो का पालन करने जैसे स्लोगन के साथ लोगों को संदेश दिया।आर टी ओ रविकांत शुक्ला ने कहा याता यात नियमो के अनुसार ही सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं, हमारे विभाग के लोग लगातार सड़को पर चेकिंग दौरान लोगों को सुरक्षित चलने व नियमो का पालन करने को जागरूक करते रहते हैं,,, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने भंडारे के माध्यम से कहा स्मार्ट बनिये, सुरक्षा चुनिए, मालवाहनो को80किमी0प्रति घंटा से अधिक न चलायें, राज्य मार्गो पर सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं, जैसे फार्मूले को स्लोगन के मध्यम से जागरूक किये।,,
आर आई, संजय कुमार दास,सभाजीत पाल, विनीत श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव,उपायुक्त इंद्रास्ट्रीज हरेंद्र प्रताप यादव,सहायक आयुक्त जीयसटी श्रवण कुमार,विकास द्विवेदी,विनोद वर्मा,ए, के, सिंह,वाणिज्यकर, आई. प्रधानाचार्य व स्टाफ, राकेश तिवारी,प्रदीप तिवारी, हनुमान पाठक, अभिषेक मिश्र,अंकित उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, परिवहन कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सतेंद्र श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *