लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="368" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-30-at-135.mp4"][/video] बस्ती, 30 मई लाइव भारत समाचार :- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज प्रेस क्लब में पत्रकारों की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया।1826 में पंडित युगल किशोर शुक्ल ने उदन्त मार्तण्ड के रूप में हिंदी पत्रकारिता का जो बीड़ा रोपा था,वो आज वट वृक्ष बन गया है।पत्रकारिता आज विभिन्न रूप ले चुकी है,वह एक समय था जब कलम कागज पर पत्रकारिता होती थी आज लोग डीजिटल प्लेटफार्म पर आधारित हैं,पर खबरों के प्रेषण की आपाधापी पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों से भटक गई है।विचार गोष्ठी में लोग अपने अपने विचार भी रखे।वरि0पत्रकार सम्पादक प्रदीप पांडेय ने कहा कि पत्रकार अब अपने मुद्दों से भटक रहे हैं,अखबारों में संपादकीय बहुत कम देखने को मिलता है, उन्हीने कहा पत्रकारिता के भीष्मपितामह बाबूराव विष्णु राव पराडकर जी ने कहा था कि एक समय ऐसा आएगा जब अख़बार बड़ी बड़ी दैत्याकार मशीनों पर रंग विरंगे आकार में छपेंगे लेकिन उनकी आत्मा मर चुकी होगी।प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा बस्ती की पत्रकारिता सबसे साफ सुथरी है, यहाँ के लोग अच्छे हैं ये भगवान राम की धरती है,कबीर की धरती है, यहा अनेको महान विद्वान जन्म लिए हैं, नदी का आस्तित्व जब तक है जबतक पानी में बहाव इस लिए चलते रहिए। वरि0पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारिता पर कोई संकट नहीं है संकट पत्रकारों के आचरण से है।प्रेस क्लब महामंत्री महेंद्र तिवारी ने ने भी अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने पत्रकारों का धन्यवाद किया, उनके प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा पत्रकार कुछ लिखता है तो उससे एक सीख और जानकारी मिलती है, इस माध्यम से हमे नगर पालिका क्षेत्र में जहां भी कमियां मिलेंगी त्वरित उस पर ध्यान देकर निस्तारण किया जाएगा, पत्रकार समाज का एक स्तंभ है।पत्रकारिता दिवस के विचार गोष्ठी के अवसर पर आए सभी वरि0पत्रकारों ने पत्रकार हितों पर अपने अपने विचार रक्खे।तत्पश्चात "जन मोर्चा" अख़बार के सम्पादक "स्व0 शीतला सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित की गई विचार गोष्ठी-वरि0पत्रकारों ने रखे अपने विचार

बस्ती, 30 मई लाइव भारत समाचार :- हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज प्रेस क्लब में पत्रकारों की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया।1826 में पंडित युगल किशोर शुक्ल ने उदन्त मार्तण्ड के रूप में हिंदी पत्रकारिता का जो बीड़ा रोपा था,वो आज वट वृक्ष बन गया है।पत्रकारिता आज विभिन्न रूप ले चुकी है,वह एक समय था जब कलम कागज पर पत्रकारिता होती थी आज लोग डीजिटल प्लेटफार्म पर आधारित हैं,पर खबरों के प्रेषण की आपाधापी पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों से भटक गई है।विचार गोष्ठी में लोग अपने अपने विचार भी रखे।वरि0पत्रकार सम्पादक प्रदीप पांडेय ने कहा कि पत्रकार अब अपने मुद्दों से भटक रहे हैं,अखबारों में संपादकीय बहुत कम देखने को मिलता है, उन्हीने कहा पत्रकारिता के भीष्मपितामह बाबूराव विष्णु राव पराडकर जी ने कहा था कि एक समय ऐसा आएगा जब अख़बार बड़ी बड़ी दैत्याकार मशीनों पर रंग विरंगे आकार में छपेंगे लेकिन उनकी आत्मा मर चुकी होगी।प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा बस्ती की पत्रकारिता सबसे साफ सुथरी है, यहाँ के लोग अच्छे हैं ये भगवान राम की धरती है,कबीर की धरती है, यहा अनेको महान विद्वान जन्म लिए हैं, नदी का आस्तित्व जब तक है जबतक पानी में बहाव इस लिए चलते रहिए। वरि0पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारिता पर कोई संकट नहीं है संकट पत्रकारों के आचरण से है।प्रेस क्लब महामंत्री महेंद्र तिवारी ने ने भी अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने पत्रकारों का धन्यवाद किया, उनके प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा पत्रकार कुछ लिखता है तो उससे एक सीख और जानकारी मिलती है, इस माध्यम से हमे नगर पालिका क्षेत्र में जहां भी कमियां मिलेंगी त्वरित उस पर ध्यान देकर निस्तारण किया जाएगा, पत्रकार समाज का एक स्तंभ है।पत्रकारिता दिवस के विचार गोष्ठी के अवसर पर आए सभी वरि0पत्रकारों ने पत्रकार हितों पर अपने अपने विचार रक्खे।तत्पश्चात “जन मोर्चा” अख़बार के सम्पादक “स्व0 शीतला सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *