लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="640" height="368" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-01-at-191.mp4"][/video] बस्ती ,01 जून लाइव भारत समाचार :- सरदार पटेल हॉस्पिटल व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में एएनएम,जीएनएम, डीफार्मा,और बीयससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला के नाम पर करीब 6सौ छात्रों के साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर छात्र/छात्राएं उतरे सड़को पर, और पैदल मार्च कर पहुंच गए जिलाधिकारी कार्यालय पर,एक -एक लाख रुपये प्रति छात्रों से स्कूल प्रवंधन द्वारा उसूल कर उनके साथ फर्जीवाड़े कर धोखा किया गया,कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया स्तिथि फर्जी इंस्टीट्यूट का मामला है,बच्चों ने नारे बाजी के साथ पैसे वापसी व अपने भविष्य की भी कर रहे थे नारेबाजी।आक्रोशित बच्चों को समझाने में पूरा प्रशासन जुटा हुआ था।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आने पर वार्ता कर आश्वासन देकर सुलझाया गया।त्वरित जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कीं। जनपद में मेडिकल से संबंधित कतिपय पैरामेडिकल इन्स्टीयूट फर्जी रूप से संचालित है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया है कि इनके द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर फर्जी तौर पर प्रवेश देकर आम जनता से धनराशि की उगाही की जा रही है, जिससे पैसे के साथ छात्र-छात्राओं की बहुमूल्य समय की बर्बादी हो रही है। उन्होने ऐसे फर्जी संचालित संस्थानों की तत्काल जॉच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य मेडिकल कालेज कैली, मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम गठित की है। उन्होने संबंधित को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया है कि उक्त टीम जॉच कर एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराये। रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र/छात्राओं के साथ फर्जीवाड़ा, जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित जांच के दिये आदेश

बस्ती ,01 जून लाइव भारत समाचार :- सरदार पटेल हॉस्पिटल व पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में एएनएम,जीएनएम, डीफार्मा,और बीयससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला के नाम पर करीब 6सौ छात्रों के साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर छात्र/छात्राएं उतरे सड़को पर, और पैदल मार्च कर पहुंच गए जिलाधिकारी कार्यालय पर,एक -एक लाख रुपये प्रति छात्रों से स्कूल प्रवंधन द्वारा उसूल कर उनके साथ फर्जीवाड़े कर धोखा किया गया,कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया स्तिथि फर्जी इंस्टीट्यूट का मामला है,बच्चों ने नारे बाजी के साथ पैसे वापसी व अपने भविष्य की भी कर रहे थे नारेबाजी।आक्रोशित बच्चों को समझाने में पूरा प्रशासन जुटा हुआ था।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आने पर वार्ता कर आश्वासन देकर सुलझाया गया।त्वरित जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कीं।
जनपद में मेडिकल से संबंधित कतिपय पैरामेडिकल इन्स्टीयूट फर्जी रूप से संचालित है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया है कि इनके द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर फर्जी तौर पर प्रवेश देकर आम जनता से धनराशि की उगाही की जा रही है, जिससे पैसे के साथ छात्र-छात्राओं की बहुमूल्य समय की बर्बादी हो रही है।
उन्होने ऐसे फर्जी संचालित संस्थानों की तत्काल जॉच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य मेडिकल कालेज कैली, मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम गठित की है। उन्होने संबंधित को भेजे गये पत्र में निर्देशित किया है कि उक्त टीम जॉच कर एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराये।

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *