लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 29 जून- लाइव भारत समाचार:- नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. यह मुकदमा अमेरिका समेत 7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब घटना की जांच कर रही है. चौंकिए नहीं, यहां अमेरिका देश नहीं, बल्कि आरोपी का नाम है. नगर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी ने अमेरिका पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है, इसके लिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई थी. जानकारी के अनुसार, घटना 10 अगस्त 2022 की है. किशोरी दिन में 11.34 बजे घास काटने खेत गई थी. वहां घात लगाकर बैठे अमेरिका नामक ब्यक्ति ने किशोरी को दबोच लिया. आरोप है कि उसके साथ जबरन मारपीट कर दुष्कर्म किया. किसी से घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अमेरिका के माता-पिता पर भी केसआरोप है कि किशोरी डर गई उसके बाद आरोपी अमेरिका ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। जब ये बात परिजनों तक पहुंची तो वे भी शादी का दबाव बनाने लगे, लेकिन अमेरिका और उस के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि पीड़िता और उसके परिजनों से मारपीट की, ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई,कोर्ट ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अमेरिका, उसके माता, पिता भाई समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है, मामले की जांच में जुटी पुलिस एसओ नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया की कोर्ट के आदेश पर आरोपी अमेरिका समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, घटना की जांच की जा रही है, साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्टर- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

थाना नगर में “अमेरिका”सहित 7 लोगों पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, पुलिस घटना की जांच में जुटी

बस्ती, 29 जून- लाइव भारत समाचार:- नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ है. यह मुकदमा अमेरिका समेत 7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब घटना की जांच कर रही है. चौंकिए नहीं, यहां अमेरिका देश नहीं, बल्कि आरोपी का नाम है.
नगर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी ने अमेरिका पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है, इसके लिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई थी. जानकारी के अनुसार, घटना 10 अगस्त 2022 की है. किशोरी दिन में 11.34 बजे घास काटने खेत गई थी. वहां घात लगाकर बैठे अमेरिका नामक ब्यक्ति ने किशोरी को दबोच लिया. आरोप है कि उसके साथ जबरन मारपीट कर दुष्कर्म किया. किसी से घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
अमेरिका के माता-पिता पर भी केसआरोप है कि किशोरी डर गई उसके बाद आरोपी अमेरिका ने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। जब ये बात परिजनों तक पहुंची तो वे भी शादी का दबाव बनाने लगे, लेकिन अमेरिका और उस के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि पीड़िता और उसके परिजनों से मारपीट की, ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई,कोर्ट ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अमेरिका, उसके माता, पिता भाई समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है,
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसओ नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया की कोर्ट के आदेश पर आरोपी अमेरिका समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, घटना की जांच की जा रही है, साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *