लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती /हर्रैया,28 जुलाई-लाइव भारत समाचार :- तहसील में भ्रष्ट प्राइवेट मुंशियो की कार्यशैली से आजिज आकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया बेमियादी धरना प्रदर्शन उपजिलाधिकारी ने मुंशियो को तत्काल निकाल कर उनपर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समाप्त करा दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि उप जिलाधिकारी कार्रवाई नही करते तो पुनः व्यापक आन्दोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि श्री पाण्डेय ने गुरूवार को प्राइवेट मुंशियो के निष्कासन के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दिया था कि कार्रवाई न होने पर शुक्रवार से बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे श्री पाण्डेय उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरना शुरू होते ही दूर दराज से आए तमाम कास्तकार उनके समर्थन में उतर पडे लेकिन उन्होने एकल लडाई बताते हुए सभी लोगों को वापस कर दिया। लगभग एक घण्टे बाद नकल बाबू प्रभुनाथ उनके पास पहुंचे और कहा कि आज काम हो जाएगा। इतना ही नही आरके सदर ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह कागज लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। काफी बातचीत के बाद भी बात नही बनी। श्री पाण्डेय ने कहा कि जब तक मुंशियो को निकाला नही जाएगा तब तक धरना समाप्त नही होगा। लगभग एक बजे उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होने मांग के क्रम में प्राइवेट मुंशी राममणि, पिंकू व छोटेलाल को तत्काल निष्कासित करते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना हटाया। रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

तहसील में प्राइवेट मुंशियों के निष्कासन हेतु समाजसेवी चंद्रमणि का धरना, हुई करवाई

बस्ती /हर्रैया,28 जुलाई-लाइव भारत समाचार :- तहसील में भ्रष्ट प्राइवेट मुंशियो की कार्यशैली से आजिज आकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया बेमियादी धरना प्रदर्शन उपजिलाधिकारी ने मुंशियो को तत्काल निकाल कर उनपर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समाप्त करा दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि उप जिलाधिकारी कार्रवाई नही करते तो पुनः व्यापक आन्दोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि श्री पाण्डेय ने गुरूवार को प्राइवेट मुंशियो के निष्कासन के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दिया था कि कार्रवाई न होने पर शुक्रवार से बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। शुक्रवार को प्रातः 10ः00 बजे श्री पाण्डेय उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरना शुरू होते ही दूर दराज से आए तमाम कास्तकार उनके समर्थन में उतर पडे लेकिन उन्होने एकल लडाई बताते हुए सभी लोगों को वापस कर दिया।

लगभग एक घण्टे बाद नकल बाबू प्रभुनाथ उनके पास पहुंचे और कहा कि आज काम हो जाएगा। इतना ही नही आरके सदर ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह कागज लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। काफी बातचीत के बाद भी बात नही बनी। श्री पाण्डेय ने कहा कि जब तक मुंशियो को निकाला नही जाएगा तब तक धरना समाप्त नही होगा। लगभग एक बजे उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होने मांग के क्रम में प्राइवेट मुंशी राममणि, पिंकू व छोटेलाल को तत्काल निष्कासित करते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना हटाया।

रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *