बस्ती/नगर बाजार,17 सितंबर-लाइव भारत समाचार :-आज दिनांक 17 /9/ 23 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत नगर अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह राणा वा पूर्व ब्लॉक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कैंप कार्यालय दुर्गा मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना करके पंडित आनंद कुमार मिश्रा की उपस्थिति में एक ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जिनका जन्म वाडनगर गुजराती परिवार में दिनांक 17/ 9/ 1950 को जन्म हुआ जिन्होंने भारत की जनता की सेवा के लिए 8 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़कर स्नातक की पढ़ाई करते हुए 1971 में आरएसएस के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बन गए 1985 में बीजेपी से जुड़ते हुए सचिव पद का ग्रहण किया जिसकी वजह से आज भारत में यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अतुलनीय G20 का आयोजन हुआ जिनके जन्म दिन के सुबह अवसर पर नगर पंचायत नगर की सम्मानित जनता राकेश पांडे जी अरविंद निराला देवेश्वर द्विवेदी उर्फ गुड्डू दुबे नागेंद्र सिंह रणविजय गौतम रितु अग्रहरि पप्पू सिंह अनिल श्रीवास्तव सनी राजशाही नंदलाल मिश्र वाहिद तमाम लोगों ने 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनने वा जन्म दिन के लिए विधिवत पूजा अर्चना किया गया
रिपोर्ट:- नगर बाजार -धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार