बस्ती,17 सितंबर-लाइव भारत समाचार :– भारतीय जनता पार्टी रविवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू किया। इसके अलावा पीएम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना ‘पीएम विश्वकर्मा’ लॉन्च की। पीएम ने इसके साथ ही विश्वकर्मा पोर्टल और डाक टिकट भी जारी किया। द्वारका में ‘यशोभूमि’ नाम के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी उद्घाटन किया। जिसका सीधा प्रसारण बस्ती में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, प्रभारी अशोक सिंह, संजय चौधरी, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सम्मलित हुए। प्रधानमंत्री के उद्बोधन से पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र का सभी जनप्रतिनिधियों ने माला और बुके देकर शुभकामनाएं दी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहाँ कि पीएम मोदी ने आज एक अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है। इससे 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा- “प्रधानमंत्री जी का आज जन्मदिवस है। हृदय की गहराइयों से हम सब और देश की संपूर्ण जनता उनके उज्जवल जीवन और स्वस्थ जीवन के लिए कामना करती है। जिस प्रधानमंत्री ने इस देश का वर्चस्व विश्व के पटल पर उभारा, हम सब गौरांवित हैं। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकास और प्रगति के पथ पर विश्व स्तर पर अग्रसर हो रहा है। उनके जन्मदिन पर बधाई स्वीकार करने के बदले वह सदैव देश की जनता को कुछ न कुछ सौगात देते हैं। आज हमारे महान भगवान विश्वकर्मा जी के वंशज विश्वकर्मा समाज को 13 हजार करोड़ रुपए की केंद्र सरकार की योजना की सौगात दी है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वकर्मा जयंती पर ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च करने के लिए धन्यवाद करता हूं। हमारे देश और प्रदेश के कारीगर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। उनके बिना हमारी जिंदगी नहीं चल सकती। जिस वर्ग को पिछले 75 सालों में कोई महत्व नहीं दिया गया। कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया। उस वर्ग को भारत के पटल पर नहीं बल्कि विश्व पटल पर उजागर करने में इतनी अहम महत्वपूर्ण और विशाल योजना प्रधानमंत्री जी लेकर आए है। हृदय की गहराइयों से मैं विश्वकर्मा समाज की तरफ से उनको तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं और इस योजना के तहत हमारे महान शिल्पकार हमारे दर्जी हमारे एक-एक कार्य करने वाले हुनर की क्षमता रखने वाले एक-एक युवा एक युवती को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा और इसके आधार पर संपूर्ण देश आगे बढ़ पाएगा इसका मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहाँ विश्वकर्मा जयन्ती के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन गरीबी से लड़ने और उत्थान के लिए समर्पित है। पीएम मोदी ने इस दिन को एक नए समर्पण के रूप में ग्रहण किया है और उन्होंने गरीब वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं की शुरुआत की है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, यशकांत सिंह, पवन कसौधन, दयाशंकर मिश्र, राजेन्द्र तिवारी, सुशील सिंह, प्रेम सागर तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मिश्र, अनिल दुबे, अमृत कुमार वर्मा, पिन्टू तिवारी, नितेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय, दिलीप पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, दीपक सोनी, अजय पाल, अवनीश सिंह, अमित गुप्ता, राधेश्याम कमलापुरी, ममता सिंह, भोला गुप्ता, दिलीप भट्ट, अखिलेश शुक्ल, विक्की श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार