लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   बस्ती/नगर बाजार-20 सितंबर-लाइव भारत समाचार जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग गांव में बीती रात चोरों ने   चार घरों को निशाना बनाया। जहां नकदी व जेवराज की चोरी कर भागने में सफल रहे। राजनारायन चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी के घर, चोर घर के बगल में लगे पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे। वहां से आंगन में उतरकर कमरों में रखें दो संदूक लेकर खिड़की के दरवाजे की कुंडी तोड़कर फरार हो गए। योगेश कुमार पुत्र रामप्रताप के घर का ताला तोड़कर घर में रखा सब कुछ उठा ले गए। योगेश के परिवार के सभी लोग घर में ताला लगा कर मुंबई शहर में नौकरी करते हैं। घर को खाली देख चोरों ने खूब फायदा उठाया। इसी तरह कुसुमदेवी पत्नी गणेश दत्त के घर में गहना और पैसा, घूरे पुत्र झिन्नकू के घर से 25 हजार लेकर भागने में सफल रहे । लोगों को जानकारी तब हुई जब सुबह लोगों की आंख खुली और घरों में समान बिखरे मिले और दरवाजों की कुंडिया टूटी मिली। स्थिति को देखते ही लोगों के होश उड़ गए। इस  घटना से जहां पूरे गांव के लोग दंग रह गए। वहीं अगल-बगल गांव में भय का माहौल व्याप्त है। लोगों को कहना है कि जब इतने बड़े और सघन बसे गांव में चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। तो अब कोई भी गांव सुरक्षित नहीं है। डायल 112 पर सूचना मिलने पर टीम तो पहुंची ही साथ ही कप्तानगंज थाने के फॉरेस्ट टीम के साथ थानाध्यक्ष रोहित कुमार पहुंचे।   मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त लिया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय कहा मामले की जांच कर घटना का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा   रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

बस्ती जनपद में चोरों के हौंसले बुलंद चार घरों को बनाया निशाना

 

बस्ती/नगर बाजार-20 सितंबर-लाइव भारत समाचार जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग गांव में बीती रात चोरों ने   चार घरों को निशाना बनाया। जहां नकदी व जेवराज की चोरी कर भागने में सफल रहे।

राजनारायन चौधरी पुत्र आशाराम चौधरी के घर, चोर घर के बगल में लगे पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे। वहां से आंगन में उतरकर कमरों में रखें दो संदूक लेकर खिड़की के दरवाजे की कुंडी तोड़कर फरार हो गए। योगेश कुमार पुत्र रामप्रताप के घर का ताला तोड़कर घर में रखा सब कुछ उठा ले गए। योगेश के परिवार के सभी लोग घर में ताला लगा कर मुंबई शहर में नौकरी करते हैं। घर को खाली देख चोरों ने खूब फायदा उठाया। इसी तरह कुसुमदेवी पत्नी गणेश दत्त के घर में गहना और पैसा, घूरे पुत्र झिन्नकू के घर से 25 हजार लेकर भागने में सफल रहे ।

लोगों को जानकारी तब हुई जब सुबह लोगों की आंख खुली और घरों में समान बिखरे मिले और दरवाजों की कुंडिया टूटी मिली। स्थिति को देखते ही लोगों के होश उड़ गए। इस  घटना से जहां पूरे गांव के लोग दंग रह गए। वहीं अगल-बगल गांव में भय का माहौल व्याप्त है।

लोगों को कहना है कि जब इतने बड़े और सघन बसे गांव में चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। तो अब कोई भी गांव सुरक्षित नहीं है।

डायल 112 पर सूचना मिलने पर टीम तो पहुंची ही साथ ही कप्तानगंज थाने के फॉरेस्ट टीम के साथ थानाध्यक्ष रोहित कुमार पहुंचे।

 

मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त लिया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय कहा मामले की जांच कर घटना का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा

 

रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *