लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,21 अक्टूॅबर-लाइव भारत समाचार :-संस्कृति विभाग उ0प्र0 एवं जिला पर्यटन तथा संस्कृति परिषद बस्ती द्वारा दो दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोजन दिनांक 24 व 25 अक्टूबर 2023 को टाउन हाल, गांधीनगर में किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त सांस्कृतिक कार्यकम में स्थानीय व कजरी गायन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कजरी भजन व नृत्य आदि का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों को स्थान दिया गया है। उन्होने बताया कि 24 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया, 7.00 बजे डा0 रंजना अग्रहरि कजरी गायन, 7.30 बजे अंशुमान महाराज (बनारस घराना) कजरी गायन व वादन, 8.00 बजे रिदम् ऐकेडमी द्वारा कजरी गायन व नृत्य, 8.30 बजे श्रीमती सुचिता पाण्डेय कजरी गायन तथा 25 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया, 7.00 बजे धनुषधारी चौबे कजरी गायन, 7.30 बजें पवन कुमार कपिलदेव पाण्डेय कजरी गायन, 8.00 बजे वर्सेटाइल म्यूजिक बैण्ड गायन/वादन, 8.30 बजे सूरज श्रीवास्तव (कारवां फाउण्डेशन) गायन व गरबा नृत्य एवं 09.00 बजे से फैसल द्वारा भक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगा। रिपोर्ट:-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

दो दिवसीय कजरी महोत्सव 24 एवं 25 अक्टूबर टाउन हॉल में-जिलाधिकारी

बस्ती ,21 अक्टूॅबर-लाइव भारत समाचार :-संस्कृति विभाग उ0प्र0 एवं जिला पर्यटन तथा संस्कृति परिषद बस्ती द्वारा दो दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोजन दिनांक 24 व 25 अक्टूबर 2023 को टाउन हाल, गांधीनगर में किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त सांस्कृतिक कार्यकम में स्थानीय व कजरी गायन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कजरी भजन व नृत्य आदि का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतियों को स्थान दिया गया है।
उन्होने बताया कि 24 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया, 7.00 बजे डा0 रंजना अग्रहरि कजरी गायन, 7.30 बजे अंशुमान महाराज (बनारस घराना) कजरी गायन व वादन, 8.00 बजे रिदम् ऐकेडमी द्वारा कजरी गायन व नृत्य, 8.30 बजे श्रीमती सुचिता पाण्डेय कजरी गायन तथा 25 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया, 7.00 बजे धनुषधारी चौबे कजरी गायन, 7.30 बजें पवन कुमार कपिलदेव पाण्डेय कजरी गायन, 8.00 बजे वर्सेटाइल म्यूजिक बैण्ड गायन/वादन, 8.30 बजे सूरज श्रीवास्तव (कारवां फाउण्डेशन) गायन व गरबा नृत्य एवं 09.00 बजे से फैसल द्वारा भक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगा।

रिपोर्ट:-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *