बस्ती ,21 अक्टूॅबर-लाइव भारत समाचार:- जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 39, पुलिस 12, विकास 10 विद्युत 03, पूर्ति 04 तथा अन्य विभागों के 04 मामलें आये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेंजा है और शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता नलकूप अनुपस्थित पाये जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। मत्स्य पालन संबंधी पट्टा आवंटन के प्रकरण की शिकायत आनेे पर नियमानुसार कार्य ना किय जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। इस संबंध में उन्होने राजस्व निरीक्षक भूलेख विष्णु प्रसाद सिंह के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश तहसीलदार को दिया है।
उन्होने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है कि धारा 34, 41, 24, 80, 116, 30 संबंधी प्रकरण को 30 अक्टूॅबर तक निस्तारित करके निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायेंगे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा है कि फरियादियों की समस्याओ का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे और उनकी समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी एवं सरलता से सुने। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, उप जिलाधिकारी शत्रुहन पाठक, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश झा, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, सीओ प्रीति खरवार, तहसीलदार तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो- लाइव भारत समाचार