लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती,22 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- आयुष चिकित्साधिकारी ड्रा0वी के वर्मा ने पाण्डे स्कूल के निकट न्यू वर्मा होम्योपैथिक सेंटर का उदघाटन किया, कहा कि होम्योपैथिक को जन साधारण से जोड़ने की जरूरत है।अनेक जटिल रोगों से होम्योपैथिक कारगर सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर न्यू होम्योपैथिक सेंटर के डॉ0अशोक वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि लोगों को सस्ते दर पर यहाँ से दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0अनिल पाण्डे, डॉ0वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ0राम जीत सिंह, डॉ0पी सी चौधरी, डॉ0जगदंबा यादव, डॉ0आलोक वर्मा, डॉ0अनुपम श्रीवास्तव, डॉ0पी के श्रीवास्तव, डॉ0एन के सिंह, डॉ0हनुमान शुक्ल, डॉ0सोनू मिश्र, विवेक चौधरी, अभिषेख चौधरी, यस पी सिंह, शिव स्याम चौधरी, उमेश चंद्र के साथ अनेक लोग इस नए क्लिनिक पर उपस्तिथि रहे। रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

भयंकर विमारियों का निदान करता है होम्योपैथिक-डॉ0वी.के. वर्मा

बस्ती,22 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- आयुष चिकित्साधिकारी ड्रा0वी के वर्मा ने पाण्डे स्कूल के निकट न्यू वर्मा होम्योपैथिक सेंटर का उदघाटन किया, कहा कि होम्योपैथिक को जन साधारण से जोड़ने की जरूरत है।अनेक जटिल रोगों से होम्योपैथिक कारगर सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर न्यू होम्योपैथिक सेंटर के डॉ0अशोक वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि लोगों को सस्ते दर पर यहाँ से दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0अनिल पाण्डे, डॉ0वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ0राम जीत सिंह, डॉ0पी सी चौधरी, डॉ0जगदंबा यादव, डॉ0आलोक वर्मा, डॉ0अनुपम श्रीवास्तव, डॉ0पी के श्रीवास्तव, डॉ0एन के सिंह, डॉ0हनुमान शुक्ल, डॉ0सोनू मिश्र, विवेक चौधरी, अभिषेख चौधरी, यस पी सिंह, शिव स्याम चौधरी, उमेश चंद्र के साथ अनेक लोग इस नए क्लिनिक पर उपस्तिथि रहे।

रिपोर्ट :- बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *