बस्ती,22 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:-नवरात्रि के उपलक्ष्य में बचपन प्ले स्कूल द्वारा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि बस्ती जिलाधिकारी की पत्नी वर्षा वामसी और पुलिस अधीक्षक की पत्नी रीतू चौधरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में बंदना मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया।बचपन स्कूल के डायरेक्टर डॉ0शत्रुघन सिंह कर द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।मुख्य अतिथि के द्वारा नवरात्रि के नौ रूपो के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।नवरात्रि के नौ दिन में माँ को प्रसन्न करने के उपायों में एक नृत्य है।शास्त्रों में नृत्य को साधना का एक मार्ग बताया गया है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों के नाध्यम से बच्चों के सर्वागीण विकास की पूर्ति होती है।शिक्षा के साथ साथ उन्हें अपने देश मे जगह जगह होने वाले धार्मिक आयोजनों के बारे में भी पता चलता है जिससे यह हमारा देश विभिन्नताओं में होते हुए भी एक है।अनेकता में एकता का परिचय देता है।नन्हे मुन्ने बच्चों के मानसिक विकास में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उनके मानसिक विकास और उनके कार्य पद्धति में लगातार परिवर्तन देखने को मिलता है।।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रवंधिका शीला सिंह ने बताया कि बस्ती शहर में बचपन प्ले स्कूल के माध्यम से बच्चों के अन्दर नित नए प्रयोग कर विभिन्न आयोजनों कार्यक्रमो के माध्यम से उनके सर्वागीण विकास पर जोर दिया जाता है।विद्यालय द्वारा आये दिन इंडोर आउटडोर एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों के रुचि को बढ़ाया जाता है।विद्यालय की प्रधानाचार्या शिवांगी पाठक के सभी आगंतुको का अभिवादन किया।विद्यालय की शिक्षिकाओं के रूप में अंकित गौण, ममता गर्ग, प्रतिभा, मिथिलेश त्रिपाठी, मोनिका मिश्र, ताहिरा,प्रीति मिश्रा, दीपिका पाण्डे, सविता त्रिपाठी, उपस्तिथि रहीं।
रिपोर्ट :-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार