बस्ती, 28 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार :-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28/ 10 /2023 को माह के अंतिम शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वार्ड 11 गुरु प्रसाद नगर में स्वच्छता अभियान पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राणा दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा स्वच्छ एवं सुंदर नगर पंचायत बनाने हेतु सफाई अभियान चलाया गया
पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां एक तरफ हमें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है वहीं सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। उन्होंने नगर पंचायत नगर के चतुर्दिक विकास में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वीरों की इस पावन भूमि का सम्मान बढ़ाने के लिए हमें कृत संकल्पित होना चाहिए।
नगर पंचायत नगर के अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने ऐसी परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से कटुता दूर होती है और सामाजिक सदभाव बढ़ता है ।इस अवसर पर सभासद विजय जायसवाल, संजय सोनकर, दिनेश चौरसिया,अखिलेश यादव, राम सजन यादव, तुलसी राम, विजय साहनी, राकेश पांडेय,यशराज के के,राजेश पांडेय, राज कुमार चौधरी,सुनील कुमार, संदीप कुमार, सत्यराम निषाद, बिंदू लाल, राकेश पांडेय,सन्नी पाण्डेय, अंकुर यादव ,विजय श्रीवास्तव,देवेश धर द्विवेदी, राजा बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार