बस्ती, 27 दिसम्बर लाइव भारत समाचार: वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने अपने गोद लिये मॉडल प्राथमिक विद्यालय, मुसहा प्रथम के बच्चों को स्वेटर वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चिन्हित 30 बच्चे लाभान्वित हुये। अपने सम्बोधन में अशोक श्रीवास्तव ने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवायें जितना बेहतर होंगी उतना ही जनता खुशहाल रहेगी और भावी पीढ़ी समृद्ध होगी। सबकुछ हम सरकार के भरोसे नही छोड़ सकते।
समाज के प्रबुद्ध व जागरूक लोगों को इस दिशा में आगे आना चाहिये। उन्होने बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछकर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण भी किया। इससे पहले उन्होने विद्यालय परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सभी को अंग वस्त्र भेंट कर उनको सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय परिवार के अखिलेश त्रिपाठी, विमला देवी, शंकराचार्य, विजय कुमार श्रीवास्तव, एआरपी संजय चौहान, अवधेश कुमार यादव, सियाराम, फूलचन्द यादव, भानू, रामबचन, कुन्नू देवी, कुमकुम श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, पत्रकार जयप्रकाश उपाध्याय, अब्दुल कलम, डा. अजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो: लाइव भारत समाचार