बस्ती, 05 मार्च, लाइव भारत समाचार :- महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में 23 वर्षीय युवक के गंभीर कूल्हे की पेल्विक फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन कर डा0 जुबेर अहमद एवं उनकी टीम ने उसे जीवन दान दिया। डा0 जुबेर मेडिकल कॉलेज के आर्थोपेडिक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं, और वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा0 ए आर खान के बेटे हैं। युवक के कूल्हे की पेल्विक फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन करने वाले डा0 जुबेर अहमद ने बताया कि युवक को दो सप्ताह पहले चंडीगढ़ में चोट लगी थी, और पीजीआई चंडीगढ़ दिखाया जहां इसकी ऑपरेशन बोला गया था। युवक बस्ती जिले का रहने वाला था,एवं डा0जुबेर अहमद को जानने वाला था जिसकी वजह से वह चंडीगढ़ से बस्ती आकर डा0 जुबेर से संपर्क किया। पीड़ित व्यक्ति बस्ती आकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुवा, जहां डा0जुबेर ने ऑपरेशन किया जो सफल हुवा। डा0 जुबेर अहमद ने पेल्विक बोन को बैठाकर प्लेट लगाई, जबकि डा0 लालमणि ने पेसाब की थैली का रिपेयर किया। यह सर्जरी लगभग पांच घंटा चली। डा0जुबेर अहमद ने डा0 अभिषेक बरनवाल, डा0सर्वेश की एनेस्थीसिया टीम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा0 मनोज कुमार, तथा समस्त स्टॉफ को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
डा0 जुबेर अहमद इसके पहले 110 साल की वृद्ध महिला के कूल्हे का जिसका उम्र दराज के कारण ऑपरेशन होना कठिन था जिसका ऑपरेशन डा0 जुबेर ने कर दिखाया। अत्यंत कम मिलने वाली गैस गैगरिन का इलाज कर एक 10 वर्ष के बच्चे की नई जीवन प्रदान किया था। जिसकी सराहना आरएमएल एवं यसपीजीआई लखनऊ के वरिष्ठ प्रोफेसर ने भी की है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार