लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 29 मार्च : लाइव भारत समाचार :- श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजां की आवश्यकता को देखते हुये हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जनपद में हार्ट और न्यूरो चिकित्सकों की बेहद आवश्यकता है, इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों से सहयोग मांगा है। न्यूरो के चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं। बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार आर्य ने 30 वर्षीया किरन चौधरी पत्नी दिनेश चौधरी जनपद महराजगंज की सफल स्पाइन सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया। बताया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की यह बड़ी उपलब्धि है। अब हड्डीरोग से जुड़े जटिल रोगों का सफल इलाज संभव है और मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। उनका अपने जनपद में ही उच्च कोटि का इलाज हो जायेगा। इसी कड़ी में वरिष्ठ सर्जन डा. अमित नायक ने 50 वर्षीया किसमता देवी निवासी लालगंज के पित्त की थैली से लगभग 50 एम.एम. की पथरी निकालकर सफल आपरेशन किया। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही हास्पिटल को अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुयोग्य चिकित्सकों से समृद्ध किया जा रहा है। यही नहीं केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत और कैशलेश चिकित्सा की पूरी सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है। बसन्त चौधरी ने जानकारी दिया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल को माडल हास्पिटल के रूप में विकसित करने का उनका उद्देश्य मानव सेवा है। इस दिशा में हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर मरीजों और उनके परिजनों का भरोसा जीत रहे हैं। उन्होने बेहोशी के चिकित्सक डा. असरार, स्वास्थ्य कर्मी सुनील वर्मा, जितेन्द्र, अमित, राजेश के योगदान की सराहना करते हुये हौसला बढाया। रिपोर्ट , बस्ती -राज श्रीवास्तव , लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल बस्ती में स्पाइन सर्जरी कर बचाई महिला की जान

बस्ती, 29 मार्च : लाइव भारत समाचार :- श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजां की आवश्यकता को देखते हुये हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जनपद में हार्ट और न्यूरो चिकित्सकों की बेहद आवश्यकता है, इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों से सहयोग मांगा है।

न्यूरो के चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं। बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार आर्य ने 30 वर्षीया किरन चौधरी पत्नी दिनेश चौधरी जनपद महराजगंज की सफल स्पाइन सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया। बताया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की यह बड़ी उपलब्धि है। अब हड्डीरोग से जुड़े जटिल रोगों का सफल इलाज संभव है और मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। उनका अपने जनपद में ही उच्च कोटि का इलाज हो जायेगा। इसी कड़ी में वरिष्ठ सर्जन डा. अमित नायक ने 50 वर्षीया किसमता देवी निवासी लालगंज के पित्त की थैली से लगभग 50 एम.एम. की पथरी निकालकर सफल आपरेशन किया।

श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही हास्पिटल को अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुयोग्य चिकित्सकों से समृद्ध किया जा रहा है। यही नहीं केन्द्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत और कैशलेश चिकित्सा की पूरी सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है। बसन्त चौधरी ने जानकारी दिया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल को माडल हास्पिटल के रूप में विकसित करने का उनका उद्देश्य मानव सेवा है। इस दिशा में हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर मरीजों और उनके परिजनों का भरोसा जीत रहे हैं। उन्होने बेहोशी के चिकित्सक डा. असरार, स्वास्थ्य कर्मी सुनील वर्मा, जितेन्द्र, अमित, राजेश के योगदान की सराहना करते हुये हौसला बढाया।

रिपोर्ट , बस्ती -राज श्रीवास्तव , लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *