लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 30 मार्च : लाइव भारत समाचार : - इस बार लोकसभा चुनाव में अधिकृत वाहनों के किराए में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसको लेकर बस्ती के एआरटीओ पंकज सिंह ने सभी वाहन स्वामियों को अवगत करा दिया है और चुनाव में तकरीबन 1300 वाहनों को अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजकर तैयार रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी भी दिया है कि अगर चुनाव में वाहन नहीं दिया गया तो वाहनों के पंजीयन निलंबित कर निरस्त कर दिए जाएंगे, साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में अधिकृत वाहनों के दैनिक किराये की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। बताया कि चालक को छोड़कर किराए की राशि सीटों व वजन ढोने के अनुसार तय की गई है। जिसमें ईंधन यानी कि तेल अलग से दिया जाएगा। बताया कि 15 से 24 सीटर बसों को 1697 रुपए, 25 से 34 सीटर बसों को 1912, 35 से 40 सीटर बसों के लिए 2139, 41 से 45 सीटर के लिए 2213 व 46 सीटर बसो के लिए 2510 रुपए दैनिक किराए का निर्धारण किया गया है। वहीं 75 कुंतल वजन ढोने वाले मालवाहकों को 1572, 75 कुंतल से अधिक व 120 कुंतल तक ढोने वाले वाहनों को 1677 व 120 कुंतल से लेकर 162 कुंतल तक भार ढोने वाले वाहनों को 1944 रुपए दैनिक भाड़ा दिया जाएगा। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के लिए 537 रुपए दैनिक किराया तय किया गया है और 12 सौ सीसी तक के हल्के यात्री पेट्रोल वाहन जैसे जीप, कार टैक्सी व मैक्सी कैब के लिए 1264 व 1450 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों के लिए 1460 रुपए दैनिक का निर्धारण किया गया है। बताया कि हल्के डीजल वाहनों में जीप, इंडिका, मार्शल, वैगन आर, मारुति जिप्सी, वैन, मारुति ब्रेजा, सियाज, क्रेटा, होंडा कार, निक्सन व टिगोर आदि को शामिल किया गया है। वहीं पेट्रोल से चलने वाले 12 सौ सीसी से अधिक के वाहनों को 1260 रुपए व 1450 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों को 2140 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाएंगे। इनमें स्कार्पियो, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, एक्सयूवी 500-700, मेराजो, इनोवा, क्रिस्टा व पांच सीट से अधिक वाहन शामिल हैं। आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार इसके पूर्व संपन्न हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में उस समय सिर्फ दस फीसदी बढ़ोत्तरी कर 15 से 24 सीटर बसों को 1212, 25 से 34 सीटर बसों को 1366, 35 से 40 सीटर बसों को 1528, 41 से 45 सीटर को 1581 व 46 से अधिक सीट वाली बसों को 1793 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया गया था। वहीं 75 कुंतल तक माल ढोने वाले वाहनों को 1404, 75 से 120 कुंतल तक के मालवाहकों को 1497, 120 से 162 कुंतल तक को 1737 व 120 कुंतल से अधिक सभी मालवाहकों को 1911 रुपए दैनिक भुगतान की व्यवस्था बनाई गई थी। वहीं 12 सौ सीसी के पेट्रोल चलित वाहनों को 1130 व 1450 सीसी क्षमता वाले डीजल वाहनों को 1303 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान करने की व्यवस्था बनाई गई था। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन हर तरफ से चौकस हो रहा है। एक तरफ जहां डीएम अंद्रा वामसी प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं परिवहन विभाग वाहनों की उपलब्धता को लेकर चौकन्ना हो गया है। एआरटीओ पंकज कुमार सिंह ने जिले के 1300 वाहनों की सूची तैयार किया है। इनमें बस, मिनी बस, बोलेरो, मैजिक व अन्य स्कूली वाहन शामिल हैं। इसके लिए उन्होंने यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, विनीत राज श्रीवास्तव और रामानुज की टीम गठित कर दिया है। यह टीम सूचीबद्ध वाहन स्वामियों को मोबाइल व नोटिस के जरिए चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायत दे रही है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि अगर चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्होंने मना किया, या फिर हीलाहवाली की गई तो तत्काल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा। यही नहीं उन वाहनों का पंजीयन निलंबित व निरस्त कर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में कुल 613 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। चुनाव के लिए यह वाहन सबसे मुफीद साबित होते हैं। परिवहन विभाग की टीम ने अन्य वाहनों के अलावा इन स्कूली वाहनों पर नजर गड़ा दिया है। इनमें 87 वाहन ऐसे हैं, जिनका फिटनेस अभी तक नहीं हो पाया है। इन्हें नोटिस जारी कर जल्द से जल्द फिटनेस कराने के लिए कहा जा रहा है ताकि यह चुनाव के लिए उपयोगी साबित हों और साथ इन वाहनों से आवागमन करने वाले बच्चों को हादसों से सुरक्षित किया जा सके। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहनों का लगातार इंतजाम किया जा रहा है। सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों की कमी नहीं होने पाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है और लगातार मॉनीटरिंग कर वाहनों की व्यवस्था बनाई जा रही है। रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जारी की नई किराया दर की सूची, चुनाव में लगे वाहनों को मिलेगा पहले से 40फीसदी अधिक किराया फरीदउद्दीन सं0परि0अधिकारी

बस्ती, 30 मार्च : लाइव भारत समाचार : – इस बार लोकसभा चुनाव में अधिकृत वाहनों के किराए में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसको लेकर बस्ती के एआरटीओ पंकज सिंह ने सभी वाहन स्वामियों को अवगत करा दिया है और चुनाव में तकरीबन 1300 वाहनों को अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजकर तैयार रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी भी दिया है कि अगर चुनाव में वाहन नहीं दिया गया तो वाहनों के पंजीयन निलंबित कर निरस्त कर दिए जाएंगे, साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद्दीन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में अधिकृत वाहनों के दैनिक किराये की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। बताया कि चालक को छोड़कर किराए की राशि सीटों व वजन ढोने के अनुसार तय की गई है। जिसमें ईंधन यानी कि तेल अलग से दिया जाएगा। बताया कि 15 से 24 सीटर बसों को 1697 रुपए, 25 से 34 सीटर बसों को 1912, 35 से 40 सीटर बसों के लिए 2139, 41 से 45 सीटर के लिए 2213 व 46 सीटर बसो के लिए 2510 रुपए दैनिक किराए का निर्धारण किया गया है। वहीं 75 कुंतल वजन ढोने वाले मालवाहकों को 1572, 75 कुंतल से अधिक व 120 कुंतल तक ढोने वाले वाहनों को 1677 व 120 कुंतल से लेकर 162 कुंतल तक भार ढोने वाले वाहनों को 1944 रुपए दैनिक भाड़ा दिया जाएगा।

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के लिए 537 रुपए दैनिक किराया तय किया गया है और 12 सौ सीसी तक के हल्के यात्री पेट्रोल वाहन जैसे जीप, कार टैक्सी व मैक्सी कैब के लिए 1264 व 1450 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों के लिए 1460 रुपए दैनिक का निर्धारण किया गया है। बताया कि हल्के डीजल वाहनों में जीप, इंडिका, मार्शल, वैगन आर, मारुति जिप्सी, वैन, मारुति ब्रेजा, सियाज, क्रेटा, होंडा कार, निक्सन व टिगोर आदि को शामिल किया गया है। वहीं पेट्रोल से चलने वाले 12 सौ सीसी से अधिक के वाहनों को 1260 रुपए व 1450 सीसी से अधिक के डीजल वाहनों को 2140 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाएंगे। इनमें स्कार्पियो, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, एक्सयूवी 500-700, मेराजो, इनोवा, क्रिस्टा व पांच सीट से अधिक वाहन शामिल हैं।

आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार इसके पूर्व संपन्न हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में उस समय सिर्फ दस फीसदी बढ़ोत्तरी कर 15 से 24 सीटर बसों को 1212, 25 से 34 सीटर बसों को 1366, 35 से 40 सीटर बसों को 1528, 41 से 45 सीटर को 1581 व 46 से अधिक सीट वाली बसों को 1793 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान किया गया था। वहीं 75 कुंतल तक माल ढोने वाले वाहनों को 1404, 75 से 120 कुंतल तक के मालवाहकों को 1497, 120 से 162 कुंतल तक को 1737 व 120 कुंतल से अधिक सभी मालवाहकों को 1911 रुपए दैनिक भुगतान की व्यवस्था बनाई गई थी। वहीं 12 सौ सीसी के पेट्रोल चलित वाहनों को 1130 व 1450 सीसी क्षमता वाले डीजल वाहनों को 1303 रुपए प्रतिदिन की दर से भुगतान करने की व्यवस्था बनाई गई था।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन हर तरफ से चौकस हो रहा है। एक तरफ जहां डीएम अंद्रा वामसी प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं परिवहन विभाग वाहनों की उपलब्धता को लेकर चौकन्ना हो गया है। एआरटीओ पंकज कुमार सिंह ने जिले के 1300 वाहनों की सूची तैयार किया है। इनमें बस, मिनी बस, बोलेरो, मैजिक व अन्य स्कूली वाहन शामिल हैं। इसके लिए उन्होंने यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, विनीत राज श्रीवास्तव और रामानुज की टीम गठित कर दिया है। यह टीम सूचीबद्ध वाहन स्वामियों को मोबाइल व नोटिस के जरिए चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायत दे रही है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि अगर चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्होंने मना किया, या फिर हीलाहवाली की गई तो तत्काल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा। यही नहीं उन वाहनों का पंजीयन निलंबित व निरस्त कर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

जिले में कुल 613 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। चुनाव के लिए यह वाहन सबसे मुफीद साबित होते हैं। परिवहन विभाग की टीम ने अन्य वाहनों के अलावा इन स्कूली वाहनों पर नजर गड़ा दिया है। इनमें 87 वाहन ऐसे हैं, जिनका फिटनेस अभी तक नहीं हो पाया है। इन्हें नोटिस जारी कर जल्द से जल्द फिटनेस कराने के लिए कहा जा रहा है ताकि यह चुनाव के लिए उपयोगी साबित हों और साथ इन वाहनों से आवागमन करने वाले बच्चों को हादसों से सुरक्षित किया जा सके।

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहनों का लगातार इंतजाम किया जा रहा है। सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों की कमी नहीं होने पाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है और लगातार मॉनीटरिंग कर वाहनों की व्यवस्था बनाई जा रही है।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *