लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है
[video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-04-at-7.03.32-PM.mp4"][/video]
बस्ती, 04 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- परिवहन आयुक्त, महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा फिटनेस समाप्त वाहन स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को अपनी वाहनों का फिटनेस कराने हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 04 अगस्त (रविवार) को फिटनेस जॉच कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे।उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 04 अगस्त (रविवार) को आई0टी0आई0 कैम्पस के अन्दर स्थित डी0टी0आई0 में फिटनेस जॉच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें फिट पाए गए 37 वाहनों का फिटनेस जारी किया गया शेष अनफिट 19 वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर वापस लाने के निर्देश दिए गए। संभागीय निरीक्षक ने बताया कि 56 वाहनों को विस्तार से चेक किया गया जिसमें कुछ के नंबर प्लेट, कुछ के साइड रॉड नहीं, तो एक के बॉडी कुछ डैमेज दिखी, ऐसे वाहनों को पुनः दुरुस्त कर लाने को कहा गया जिससे फिटनेस जारी किया जा सके।
उक्त कैम्प में संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, श्रीमती बिन्नू सिंह (वरिष्ठ सहायक) एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन स्टाफ एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

स्कूली वाहनों के फिटनेस के लिए लगा कैंप,56 वाहनों में 37 वाहन मिले फिट

बस्ती, 04 अगस्त : लाइव भारत समाचार :- परिवहन आयुक्त, महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा फिटनेस समाप्त वाहन स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को अपनी वाहनों का फिटनेस कराने हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 04 अगस्त (रविवार) को फिटनेस जॉच कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे।उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 04 अगस्त (रविवार) को आई0टी0आई0 कैम्पस के अन्दर स्थित डी0टी0आई0 में फिटनेस जॉच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें फिट पाए गए 37 वाहनों का फिटनेस जारी किया गया शेष अनफिट 19 वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर वापस लाने के निर्देश दिए गए। संभागीय निरीक्षक ने बताया कि 56 वाहनों को विस्तार से चेक किया गया जिसमें कुछ के नंबर प्लेट, कुछ के साइड रॉड नहीं, तो एक के बॉडी कुछ डैमेज दिखी, ऐसे वाहनों को पुनः दुरुस्त कर लाने को कहा गया जिससे फिटनेस जारी किया जा सके।
उक्त कैम्प में संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, श्रीमती बिन्नू सिंह (वरिष्ठ सहायक) एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन स्टाफ एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *