बस्ती ,4 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- सू.वि.,,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वितरित किया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की जा रही है।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस विधायक महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चंद्र ,हरैया सरोज ने सयुक्त रुप से जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त अवर अभियंता के पद पर बाल कृष्ण द्विवेदी,विनीत कुमार चौधरी, अल्का श्रीवास्तव, इबारक अली,अमित कुमार उपाध्याय, सनत कुमार पाण्डेय,अभिषेक त्रिपाठी ,संदीप कुमार मिश्र तथा जिला कृषि विभाग में दिलीप कुमार व जिला पंचायत विभाग में रवि नाथ चौधरी को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाकर शासकीय सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है आप सभी लोग प्रयास करें कि अपकी सेवा से जनता को लाभ मिले। जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी को जो दायित्व मिला है उसे पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से संपादित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम,अधिशासी अभियंता ग्रामीण अंकुर वर्मा ,अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड राकेश गौतम कृषि अधिकारी बीआर मौर्य,संबंधित अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार