बस्ती, 28 सितम्बर : लाइव भारत समाचार :- कलवारी थाने की पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 08 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की ज्वैलरी (अनुमानित कीमत रुपये 2,50,000), रुपये 20,980 नगद व घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किये गये। चोरी के कई मामले कलवारी थाने पर पंजीकृत थे। पकड़े गये अभियुक्तों में एक 35 वर्ष का है बाकी 18 से 21 साल के हैं।
गिरफ्तार किये गये 8 अभियुक्तों में धनघटा जिला संतकबीर नगर का पड़रिया (रोसया बाजार) निवासी रामगुलाब उर्फ खुशबू पुत्र नन्दलाल निषाद उम्र 20 वर्ष, इसी थाना क्षेत्र के पड़रिया (बलुहवा) का सोनू निषाद पुत्र रामसेवक उम्र 19 वर्ष, पड़रिया (रोसया बाजार) का अजय निषाद पुत्र नन्दलाल उम्र 19 वर्ष, धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव का कन्हैया पुत्र रामदरश निषाद उम्र 19 वर्ष, ग्राम औशानपुर थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकर निवासी रमेश निषाद पुत्र ठाकुर निषाद उम्र 35 वर्ष, थाना दुबौलिया जिला बस्ती के गोपालपुर का शिवकुमार पुत्र दयाराम उम्र 21 वर्ष, ग्राम छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर का मोहम्मद सारिम उर्फ टिड्डी पुत्र इफ्तेखार अहमद उम्र 19 वर्ष तथा ग्राम ईश्वरनगर इल्फातगंज थाना इब्राहिमपुर जनपद अंबेडकरनगर का विनोद कुमार सोनी पुत्र स्व0 रामगोपाल उम्र करीब 32 वर्ष शामिल है। इन्हे बस्ती जनपद के अलग अलग स्थानों से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने चोरी की तमाम घटनाओं का अनावरण करने वाली टीम को 15 हजार रूपया इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश निषाद पर गैगस्टर लग चुका है जबकि अन्य के खिलाफ अम्बेडकर नगर व बस्ती जनपद में कई मामले दर्ज हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, एसआई गोपाल यादव, एसआई विन्ध्याचल प्रसाद, एसआइ जितेन्द्र मिश्रा, हेड कान्स्टेबल राजन कुमार, कान्स्टेबल गोपाल मिश्रा, कान्स्टेबल उमाशंकर सिंह यादव, कान्स्टेबल विनीत यादव, हेड कान्स्टेबल रमेश कुमार, कान्स्टेबल सुभेन्द्र तिवारी, कान्स्टेबल किशन सिंह, कान्स्टेबल अभिलाष प्रताप सिंह, कान्स्टेबल सत्येद्र सिंह का योगदान रहा।
रिपोर्ट , बस्ती/नगर बाजार : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार