बस्ती, 13 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- विजयादशमी के अवसर पर परसा जाफर चौराहे पर कोटेदार रामवृज प्रजापति की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें 1700 से ज्यादा ऋद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजक को अशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि मीडिया दस्तक न्यूज के संपादक अशोक श्रीवास्तव ने मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद विधिवत पूजन कर भण्डारे का शुभारम्भ किया।
उन्होने कहा कर व्यक्ति को अपने धर्म के मुताबिक अपनी आमदनी से कुछ हिस्सा निकालकर इस प्रकार का आयोजन करना चाहिये। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है, धार्मिक भावनायें मजबूत होती हैं और सामाजिक जुड़ाव भी बना रहता है। उन्होने क्षेत्रीय जनमानस का आवाह्न करते हुये हिन्दू मुसलमान के बीच खड़ी की जा रही नफरत की दीवाल को गिराकर, सब मिलजुलकर पर्व मनायें तो आनंद कई गुना बढ़ जायगा और नफरत सदा के लिये विदा हो जायेगी। आयोजक रातवृज प्रजापति ने कहा निजी मदों से भण्डारा दो साल से आयोजित किया जा रहा है, आगे भी जारी रहेगा। इसको सफल बनाने में क्षेत्रीय गणमान्यों का बड़ा सहयोग रहता है। उन्होने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर रामनाथ प्रजापति, रामप्रीत शर्मा, बलिराम गुप्ता, श्यामलाल प्रजापति, सोमनलाल प्रजापति, रामभवन कनौजिया, प्रदीप कन्नौजिया, रामस्वारथ प्रजापति, राहुल प्रजापति, रनवीर यादव आदि का सहयोंग रहा।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार