● एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बच्चों के बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए बदायूँ जिले के 240 विद्यालयों में वितरित किए ज्ञान का पिटारा किट
बदायूँ नवंबर, 2024: भारत के पहले शिक्षा मंत्री, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाता है। बालिका शिक्षा में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स संस्था ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बदायूँ में 240 स्कूलों में उपचरात्मक शिक्षा के लिए ज्ञान का पिटारा किट वितरित किए।
एजुकेट गर्ल्स संस्था ने ‘ज्ञान का पिटारा’ किट उन बच्चों की मदद करने के लिए बनाया है जिन्हें अक्षरों को पहचानने, वाक्यों को पढ़ने या बुनियादी गणित कौशल में कठिनाई होती है। उन्हें मज़ेदार और आकर्षक तरीके से पढ़ाकर, सीखने को एक काम के बजाय एक आनंददायक अनुभव में बदल सकते हैं।
प्राथमिक विद्यालय रिठीया के प्रधानाध्यापक, अक्सद अली खान ने कहा, “एजुकेट गर्ल्स द्वारा बनाई गई यह शैक्षिक किट बच्चों की नींव को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होती है और उन्हें सीखने में काफी मदद मिलेगी।”
एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्टेट ऑपरेशन्स हेड, नितिन कुमार झा ने कहा, “हम पिछले 4 सालों से राज्य के विभिन्न जिलों में सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। हमारा लक्ष्य बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना और शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण में सुधार करना है। हमें विश्वास है हम गुणवत्तायुक्त शिक्षा से जोड़कर बच्चों के बुनियादी शिक्षा स्तर को बेहतर बना सकेंगे।”
इस मौके पर समाज में शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूलों में पोस्टर लगाए गए। इस पहल में विद्यालय के शिक्षक मोहित सैनी, सबेले और एजुकेट गर्ल्स संस्था से शैलेन्द्र, अंकित कुमार, नफीस खान उपस्थित रहे।