यातायात चौकी पर संकल्पों के साथ यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
बस्ती, 30 नवम्बर : लाइव भारत समाचार :- बड़ेवन स्थितयातायात चौकी पर संकल्पों के साथ यातायात माह का समापन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी , अपर जिलाधिकारी, एआरटीओ पंकज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मौजूद रहे। इस अवसर पर सैकड़ों वाहन चालकों, समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये आईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि सड़कों पर हर आदमी अपने हिसाब से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखता है।
लेकिन इसके साथ हमे दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। प्रायः देखा जाता है कि अपनी लापरवाही की वजह से नही बल्कि सामने वाले चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो जाती है। ऐसे में हमे सामने वाले के भी हालात समझने होंगे। ऐसा करके हम सड़क हादसों में कमी ला सकते है। उन्होने कहा सभी का जीवन अमूल्य है, साथ ही उसके अपने सपने हैं और पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं। समय से पहले मौत परिवारों को बरबाद कर देती है, उस पीढ़ी का विकास अवरूद्ध हो जाता है। उन्होने आवाह्न किया कि हमे खुद जागरूक होकर दूसरों के जीवन की भी रक्षा करनी होगी।
जिलाधिकारी रवीश कुमार ने कहा यातायात जागरूकता से सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। उन्होने गति सीमा का ध्यान रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर चलने का आवाह्न किया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा जल्दबाजी व नशे में वाहन चलाना खतरों को दावत देना है। अपर पुलिस अधीक्षक, एवं सी ओ सिटी ने भी यातायात सुरक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने कहा पुलिस वेबजह किसी चालक को परेशान नही करना चाहती है। हमारा उद्देश्य है कि सभी लोग सुरक्षित यात्रा करें। लेकिन कुछ लोग थोड़ा सा आराम या लापरवाही के चक्कर में पड़कर अपनी जान गंवा देते हैं। हमें खुद के अंदर ट्राफिक सेंस डेवलप करना होगा। इसके साथ ही ओवरटेक व क्रासिंग के समय विशेष सतर्कता बरतनी होगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने आईजी व जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। यातायात उप निरीक्षक, सिपाही व तमाम लोग मौजूद रहे। सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार