परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश ने किया संभागीय परिवहन कार्यालय बस्ती का निरीक्षण। नो हेलमेट नो पेट्रोल को कड़ाई से पालन कराने का दिया निर्देश।
बस्ती , लाइव भारत समाचार :- परिवहन आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ के भ्रमण कार्यक्रम एवं कार्यालय निरीक्षण के क्रम में आज प्रातः 10.00 बजे छबिलहाखोर स्थित सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त बी एन सिंह द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, रिकार्ड रूम के व्यवस्थित रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की । सफाई व्यवस्था से सन्तुष्ट होकर सफाई कर्मचारी श्रीमती किताबुन्निशा के साथ सेल्फी भी ली। इसी क्रम में कार्यालय के विभिन्न पटल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी, तत्पश्चात सभाकक्ष में संभाग के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली तथा शासन द्वारा निर्धारित किये गये राजस्व प्रवर्तन लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के भी निर्देश दिये गये। बड़े बकाए दारो का रील और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित करने को कहा।OTS पर जोर देते हुए कहा कि बकायेदारों को जागरूक करें,05 फरवरी अंतिम तिथि है इसका लाभ उठाएं। समय बाद बकाए दारो को नोटिस भेजें, बकाए वाहन को चालान कर सीज करें, बकाए राजस्व की वसूली शत प्रतिशत करें।
उन्होंने नो हेलमेट नो पेट्रोल‘ के आदेश के अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही के निर्देश दिये , साथ ही परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कराये जाने पर विशेष बल दिया ।
निरीक्षण के दौरान फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी,, रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बस्ती, सुश्री प्रियंवदा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), संतकबीरनगर, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि0), एवं कार्यालय के कर्मचारी, सभाजीत पाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती नसरीन जोहरा, विनीत राज श्रीवास्तव, महेश कुमार, आशुतोष तिवारी, श्रीमती बिन्नू सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह, प्रेम सागर, सूर्यभान, रमेश कुमार, रोहित कुमार एवं विजय यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार