लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है Hindi News -

नालंदा | देश में आज भी दहेज के भूखों की कमी नहीं है। अपनी बेटी को भले ही दहेज के नाम पर कुछ न दिया हो, लेकिन घर में आने वाली पत्नी-बहू को तो मुंह मांगा दहेज लेकर आना ही होगा। ऐसा है समाज और समाज के लोगों की मानसिकता। दहेज की मांग को लेकर दिल दहला देने वाला ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है जहां दहेज के लोभियों ने अपनी गर्भवती बहू को मौत के घाट उतार (Murder For Dowry) दिया और शव को टुकड़ों में काट कर दफना दिया।

ये भी पढ़ें:- 

बूढ़ा बाप ढ़ूंढता रहा अपनी बेटी को इधर-उधर
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव में दहेज के लालची ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर गर्भवती विवाहिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जब पीहर में जानकारी मिली कि उनकी बेटी ससुराल में नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है तो परिजनों बेटी काजल की तलाश की।

खेत में जमीन के अंदर मिले बेटी के शव के टुकड़ें
परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कई दिनों तक बेटी को तलाशा। छानबीन के बाद आखिरकार एक खेत में दफनाया हुआ शव (Murder For Dowry) कई टुकड़ों में पुलिस के हाथ लगा। जिसमें पुलिस ने पाया कि काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाया भी गया था।

एक साल पहले हुई थी शादी
पुलिस की जानकारी के अनुसार, पटना के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की बेटी काजल की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा के रहने वाले संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी। बेटी को बाप ने शादी के समय खूब दहेज दिया था। उसे क्या पता था कि वह अपनी बेटी को मौत के मुंह में दखेल रहा है। उस समय संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, संजीत का हाल में ही TTE के पद पर प्रमोशन हुआ था। ऐसे में बाप का आरोप है कि संजीत के प्रमोशन के बाद उनसे दहेज के रूप में 4 लाख की और मांग की जाने लगी। लेकिन असमर्थ बाप रुपए नहीं दे सका तो ससुरालवालों ने गर्भवती काजल की हत्या कर दी।

हिलसा थानाधिकारी ने बताया कि, इस मामले में काजल के पिता ने पति संजीत कुमार समेत कुल 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

-Hindi News Content By Googled
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

Bihar: रुपए नहीं मिले तो गर्भवती पत्नी के कर डाले कई टुकडें, बूढ़ा बाप ढ़ूंढता रहा बेटी को इधर-उधर-Hindi News

Hindi News –

नालंदा | देश में आज भी दहेज के भूखों की कमी नहीं है। अपनी बेटी को भले ही दहेज के नाम पर कुछ न दिया हो, लेकिन घर में आने वाली पत्नी-बहू को तो मुंह मांगा दहेज लेकर आना ही होगा। ऐसा है समाज और समाज के लोगों की मानसिकता। दहेज की मांग को लेकर दिल दहला देने वाला ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है जहां दहेज के लोभियों ने अपनी गर्भवती बहू को मौत के घाट उतार (Murder For Dowry) दिया और शव को टुकड़ों में काट कर दफना दिया।

ये भी पढ़ें:- 

बूढ़ा बाप ढ़ूंढता रहा अपनी बेटी को इधर-उधर
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव में दहेज के लालची ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर गर्भवती विवाहिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जब पीहर में जानकारी मिली कि उनकी बेटी ससुराल में नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है तो परिजनों बेटी काजल की तलाश की।

खेत में जमीन के अंदर मिले बेटी के शव के टुकड़ें
परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कई दिनों तक बेटी को तलाशा। छानबीन के बाद आखिरकार एक खेत में दफनाया हुआ शव (Murder For Dowry) कई टुकड़ों में पुलिस के हाथ लगा। जिसमें पुलिस ने पाया कि काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जलाया भी गया था।

एक साल पहले हुई थी शादी
पुलिस की जानकारी के अनुसार, पटना के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की बेटी काजल की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा के रहने वाले संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी। बेटी को बाप ने शादी के समय खूब दहेज दिया था। उसे क्या पता था कि वह अपनी बेटी को मौत के मुंह में दखेल रहा है। उस समय संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, संजीत का हाल में ही TTE के पद पर प्रमोशन हुआ था। ऐसे में बाप का आरोप है कि संजीत के प्रमोशन के बाद उनसे दहेज के रूप में 4 लाख की और मांग की जाने लगी। लेकिन असमर्थ बाप रुपए नहीं दे सका तो ससुरालवालों ने गर्भवती काजल की हत्या कर दी।

हिलसा थानाधिकारी ने बताया कि, इस मामले में काजल के पिता ने पति संजीत कुमार समेत कुल 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

-Hindi News Content By Googled