Hindi News –
IND vs SL 2nd T20 : भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम दूसरा T20 खेला जाना है क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से टीम के कैंप में खलबली मची हुई है अब यह कहा जा रहा है की क्रुणाल पंड्या समेत 8 ऐसे खिलाड़ी है जिनके खेलने पर सस्पेंस है जिसमें शिखर धवन भी शामिल है। दूसरा टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना था पर उससे एक दिन के लिए आगे खिसका दिया गया था।
क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए भारतीय क्रिकेटरों का दोबारा टेस्ट कराया गया, जो कि नेगेटिव आया, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि क्लोज कॉन्टैक्ट में आए आठ खिलाड़ियों को स्ट्रिक्ट आइसोलेशन में रहना होगा, जिसके चलते वे बचे हुए दो टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे। युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, कृष्णप्पा गौतम, शिखर धवन, इशान किशन और मनीष पांडे क्रुणाल के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे और ये आठों खिलाड़ी बचे हुए दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के पास प्लेइंग XI चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन बचेंगे ही नहीं।
इसे भी पढ़े-
पूरी टीम में से अगर हम 9 खिलाड़ियों को निकाल देते हैं, तो बचेंगे 11 खिलाड़ी। इसके अलावा टीम इंडिया के साथ पांच नेट बॉलर्स भी गए हैं, जिसमें ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साइ किशोर और सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी मुख्य टीम में से 11 खिलाड़ियों को ही इस मैच में उतारेगी।
आज शाम ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती।
इसे भी पढ़े-
-Hindi News Content By Googled