मैनपुरी- 2 कुंटल से अधिक तस्करी को जा रहे गांजे सहित चार तस्कर गिरफ्तार।
प्रदेश में अगर अपराधों की बात करें तो योगी सरकार पूरी दमखम के साथ अपराधियों पर शक्ति से शिकंजा कसती नजर आ रही है ऐसे में एनडीपीएस के मामले भी लगातार पुलिस के अच्छे कार्यों में शामिल हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला मैनपुरी में देखने को मिला जहां 2 कुंटल से अधिक तस्करी को जा रहे गांजे को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार तस्करों से बरामद किया।
पूरा मामला थाना कोतवाली मैनपुरी के रेलवे क्रासिंग के समीप का है जहां चार तस्कर एक ट्रक एचआर 55 एल 1835 को लेकर जिस समय वहां से गुजर रहे थे तो मुखबिर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्राधिकारी नगर को सूचना दी गई एक बड़ी खेप मैनपुरी में खाली होने को आ रही है पुलिस मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जा धमकी और उक्त स्थान पर पहुंच खड़े ट्रक की तलाशी करने पर देखा कि ट्रक के ऊपरी भाग में 2 कुंटल से अधिक गाजा छुपा रखा था हालांकि पुलिस ने ट्रक में सवार चारों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पता लगा के गांजा उड़ीसा के किसी क्षेत्र से लाया जाता है और दिल्ली में बैठे एक बबलू बिहारी नामक शातिर के द्वारा दिलवाया जाता है मैनपुरी पुलिस इसकी तह तक जाने के लिए लगातार पूछताछ और छानबीन कर रही है पकड़े गए अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है।