संतकबीरनगर – 50 हजार लेकर दे रहा था दूसरे का परीक्षा, हुआ अरेस्ट।
संतकबीरनगर – हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद के परिसर में ब्लाक-ए में आयोजित द्वितीय पाली टी0जी0टी0 2021 परीक्षा में दूसरे के स्थान पर एक युवक संदेह के बाद जॉच में पकड़ा गया। केन्द्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए केन्द्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह ने बताया कि कक्ष संख्या 3 में बैठे परीक्षार्थी फूलचन्द्र अनुक्रमाक 0916063197 विषय जीव विज्ञान के प्रवेश पत्र पर लगा फोटो मौके पर बैठे परीक्षार्थी से मेल न खाने की सूचना कक्ष निरीक्षक प्रथम नाजिया व द्वितीय देवेन्द्र कुमार द्वारा उन्हें दी गई उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार खलीलाबाद शशाक शेखर राय के साथ परीक्षार्थी से पूछताछ किया गया कड़ाई से पूछताछ में परीक्षार्थी ने अपना नाम ग्राम-दरवे, थाना-भदौर, जिला-पटना निवासी गौरव कुमार पुत्र सूर्य देव प्रसाद बताया और वह फूलचन्द्र पुत्र रामाज्ञा प्रसाद निवासी गोरयाभार, संतकबीरनगर से 50 हजार रूपये लेकर फूलचन्द्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्व विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।