महंत ने विधायक पर लगाया अभद्रता कर आश्रम से भगाने का आरोप।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू तहसील के संदीपन घाट स्थित संदीपन ऋषि आश्रम में एक महंत ने चायल विधायक संजय गुप्ता पर आरोप लगाया की चायल के विधायक संजय गुप्ता ने आकर संदीपन ऋषि आश्रम में हंगामा किया और मेरे द्वारा बनवाए गए आश्रम में ताला बंद कर लिया और मुझे वहां से भगा दिया और कहा कि दोबारा यहां मत दिखाई देना जिसकी शिकायत महंत ने जिलाधिकारी से की है जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच का आदेश दिया।
कौशांबी जनपद के सिराथू तहसील अंतर्गत गंगा नदी के किनारे संदीपन घाट पर बने संदीपन ऋषि आश्रम में साधु संत रहते हैं एक महंत सत्य नारायण दास ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दीया जिसमें उसने आरोप लगाया है कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका सामान गंगा नदी में फेंक दिया और उनके द्वारा बनवाए गए आश्रम में ताला बंद कर उनको वहां से भगा दिया महंत का कहना है कि पूर्व में रहे महंत चन्द्रमा दस उर्फ मिट्ठू महाराज ने मंडल के साधु संत के समक्ष भंडारा के दौरान उनको वहां पर महंत बनाया था और वह कई महीनों से यहां रह रहे थे वही विधायक चायल संजय गुप्ता का कहना है की संदीपन ऋषि आश्रम के साधु संतों द्वारा मुझे एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें साधु संतों ने बताया था की आश्रम में कोई बाहर का व्यक्ति आकर महंत के भेष में वहां रह रहा है जिसकी गतिविधियां ठीक नहीं है मैंने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर कोखराज के साथ मौके पर पहुंचा तो वहाँ देखा महंत के भेष में एक व्यक्ति वहां रह रहा है जो संदिग्ध लगा जब उसका परिचय पूछा गया तो उसने अपना नाम सत्य नारायण दास बताया जब इंस्पेक्टर ने उसकी आईडी मांगी तो आईडी में उसका नाम सुरेश मिश्रा था जो फर्जी लगा मैंने तुरंत पुलिस अधीक्षक से दूरभाष के जरिए उस व्यक्ति की जांच करवाने के लिए कहा यह कोई महंत नहीं महंत के भेष में आश्रम में रहने वाला किसी गिरोह का सदस्य लग रहा है जो वहां तस्करी जैसे काम को अंजाम देता वहीं इस पूरे प्रकरण में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही।