मथुरा के गोवर्धन में ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मैडल जीतने पर आन्यौर में युवाओं ने मनाया जश्न ।
नीरज चोपड़ा ने जैसे ही अपने जैवलिन से भारत को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जिताया तो पूरा भारत खुशी से झूम उठा ऐसे ही खुशी पर समाजसेवी विकास दादा ने कहा कि नीरज चोपड़ा की उपलब्धि ने भारत को गौरवान्वित ही नहीं बल्कि मिल्खा सिंह और पिटी उषा के कुछ सेकंड के फासले से रह गए पदक की टीस को भर दिया है विकास ने कहा कि ट्रैक एंड फील्ड में भारत का ये पहला पदक है और ये कीर्तिमान सदियों तक याद रहेगा।बता दें कि भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 23 वर्ष की उम्र में भारत को ओलंपिक के इतिहास में व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरा स्वर्ण पदक जिता कर भारत को मेडल लिस्ट में 47 वें स्थान पर ला दिया।और यह भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है इससे पहले हुये लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 स्वर्ण जीते ।
मथुरा से रामधनी खंडेलवाल की रिपोर्ट।