बार संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने किया नामांकन
झाँसी में 18 अगस्त को होने वाले बार संघ चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई, कुल 8 पदों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कुल 66 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। आज नामांकन का पर्चा दाखिल होने के पश्चात 18 अगस्त को मतदान होगा एवं 19 अगस्त को परिणाम की घोषणा की जाएगी, इस चुनाव में लगभग 1600 वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए चन्द्रशेखर शुक्ला, उदय राजपूत, रामलखन बिलगइयां, फरीद अहमद शरीफ व प्रमोद शिवहरे ने पर्चे भरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शिवकेश दुबे, अजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार निगम, बालकिशन कुशवाहा व लालता प्रसाद ने नामांकन किये। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शंकर सिंह, सुभाष चन्द्र राय, विकास यादव व बृजेश कुमार ने पर्चे भरे। सचिव (महामंत्री) पद पर के०पी० श्रीवास्तव, रीतेश अग्रवाल व छोटेलाल वर्मा मैदान में उतरे।
संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए लक्ष्मीकांत, विनोद कुमार खरे, सुनील पटेल, अविनाश मिश्र, भारती अहिरवार ने पर्चा भरा। संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए चन्द्र कुमार उपाध्याय, यशोवर्धन बजाज, सूर्यकुमार राय, अभिषेक निगम। संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए हिमांशु सक्सेना, जीत सिंह, संकल्प भारती। कोषाध्यक्ष पद के लिये अशोक पटैरिया, हरीश केशरिया, प्रतिपाल सोनी, साधना सिंह, अमित कुमार साहू, रामजी श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार माहौर ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं वरिष्ठ सदस्य पद के लिए अरविंद कुमार सक्सेना, अतुल कुमार चिमेडिया, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश पांडे, शरीफ अहमद, विजय सिंह ठाकुर, प्रमोद सिंह, बृजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, अजय गोयल, गणेश रायकवार, मोहन प्रकाश खरे, संजीव कुमार चतुर्वेदी और कनिष्ठ सदस्य पद के लिए दयाराम प्रजापति, राहुल शर्मा, हैरान सिंह यादव, समीर तिवारी, अभिषेक कुमार साहू, अजहर कदीर, अमित कुमार शर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, अरुण परिहार, नवीन मट्टू, लाखन सिंह अहिरवार, बहादुर सिंह, अमित कुमार पचौरी, दीपक सेन, प्रशांत शर्मा, जगजीवन मिश्रा, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ व पवन नगाइच ने अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद महामंत्री पद के प्रत्याशी रितेश अग्रवाल का उनके समर्थकों ने जोर-शोर के साथ नारे लगाकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी तत्पश्चात सभी वकीलों के चेंबर पर जाकर उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
रिपोर्ट – विवेक राजपूत झाँसी।