गोमांस तस्करों की गिरफ्तारी में चला पुलिस का मैनेजमेंट खेल,एक को छोड़ तीन को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस का दावा है कि उसने गोमांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़े गए लोगों के परिजन का आरोप है कि पुलिस उनके घर पर दबिश देने आई और फ्रिज से बकरीद की कुर्बानी का मांस ले जाकर उसे गौ मांस बता रही है। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे बाद एक को मैनेजमेंट के बाद छोड़ दिया है।
बता दें कि कोतवाली नगर पुलिस ने शहर के डिहवा मोहल्ले के निवासी जुबैर व उनके दो पुत्र सुहैल और दानिश को आवास विकास कालोनी डिहवा से 20 किग्रा मांस व तीन चापड़ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि तीनों के पास से गौ मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजा है। हालांकि पुलिस कार्रवाई इसलिए सवालों के घेरे में आ गई कि पीड़ित पक्ष ने रविवार को आईजी रेंज अयोध्या को एक पत्र भेजा। जिसमें शिकायत की गई कि पुलिस दबिश देकर उनके घर से जुबैर, शोएब, सुहैल और दानिश को पकड़ ले गई है और वो फर्जी मामले में इन सबको जेल भेज सकती है।
वहीं परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात शाहगंज चौकी की पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी। न तो पुलिस के पास कोई वारंट था और न ही कोई महिला सिपाही। दरोगा और कुछ सिपाही घर में धड़धड़ाते घुस आए। इनमें कुछ सिपाहियों ने नशा कर रखा था। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता भी किया। घर के सामान तहस नहस किया। कुछ पैसे घर में रखे थे पुलिस वाले वो भी उठा ले गए। परिजनों ने बताया कि पुलिस कर्मी कह रहे थे कि घर में चोरी का मोबाइल रखा है। जब उन्हें कुछ नही मिला तो वो चारों लोगों को पकड़ कर ले गए। पुनः रात तीन बजे घर पर फिर आए और फ्रिज से मांस निकालकर ले गए जो की कुर्बानी का मांस था गोमांस नही था।
लाईव भारत समाचार के लिए अज़हर अब्बास की रिपोर्ट।